सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) अपहरण व मारपीट करने के मामले में फरार अभियुक्त को चौमूं पुलिस ने गिरफ्तार किया है | पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार आई.पी.एस. ने बताया कि दिनांक 18-06-2024 को परिवादी अशोक कुमार बोचल्या पुत्र गोपाल लाल बोचल्या उम्र 26 वर्ष जाति जाट निवासी ग्राम ईटावा वाया बधाल थाना रेनवाल जिला जयपुर व दीपक बराला पुत्र प्रभूदयाल निवासी ग्राम नयाबास टाकरडा तहसील चौमूं जिला जयपुर ने थाना चौमूं पर उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं व सचिन व दीपक बराला कल दिनांक 17-06-2024 को समय करीब रात्रि 9-10 बजे राधास्वामी बाग चौराहा पर चाय की थड़ी पर बैठे हुये थे, तभी अचानक एक बिना नम्बरो की कार 3 एक्स.वी. 300 कलर ब्लेक गाडी हमारे पास रूकी और उसमें से 7-8 आदमी निकलकर आये, जिनमें से एक व्यक्ति का नाम मुकुल हरितवाल निवासी राधास्वामी बाग, सरकारी स्कूल के पीछे रहता है आये व आते ही मेरे व दीपक के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया तथा मुझे व दीपक को जबरदस्ती से गाडी में पटककर ले गयें और हम दोनो के फोन छीनकर बंद कर दिये | हमें सामोद हनुमानजी के तरफ ले गये और उक्त लोगों ने हमारे साथ रास्ते में मारपीट की व लूटपाट की | हम दोनो को सुनसान जगह पर छोडकर चले गये। इस रिपोर्ट पर थाना चौमूं में मुकदमा दर्ज कर माल मुल्जिमान की तलाश की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुये माल मुल्जिमान की तलाश हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम नीरज पाठक एवं सहायक पुलिस आयुक्त चौमूं अशोक चौहान आरपीएस के निर्देशन में व थानाधिकारी चौमूं प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में ख्यालीराम हैड कानि. ,शंकर कानि.9, विनोद कानि.,प्रमोद कानि. की एक विशेष टीम गठित कर टीम को विशेष दिशानिर्देश दिये गये।
गठित टीम द्वारा उच्चाधिकारियो के निर्देशन मे घटनास्थल व उसके आस पास के सीसीटीवी फुटेज देखे गये। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुल्जिमान की तस्दीक की गई। आज मुल्जिम गुलशन उर्फ प्रवीण कुमार तिवाड़ी पुत्र विजय कुमार तिवाडी जाति ब्राहमण उम्र 35 साल निवासी तिवाडीयो का मौहल्ला श्रीमाधोपुर पुलिस थाना श्रीमाधोपुर जिला नीमकाथाना हाल कलावटियो का मोहल्ला शिव मंदिर के पास अमरसर पुलिस थाना अमरसर जिला जयपुर ग्रामीण को डिटेन कर बाद अनुसंधान धारा 143, 323, 341, 363, 365, 384 आईपीसी में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। मुल्जिम से प्रकरण हाजा मे गहनता से अनुसंधान जारी है व शेष आरोपीयान की तलाश जारी है।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.