जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) कल रविवार को 132 के वी जीएसएस गोविन्दगढ में मेंटीनेंस कार्य होने के कारण इससे निकलने वाले 33 के वी लाइन बंद रहेंगे |
इस दौरान हस्तेडा, किशनमानपुरा, ढोढसर, खेजरोली, सिल्वर सॉइल, लोहरवाड़ा, अनिल स्टील, होपवेल, गोविन्दगढ से जुड़े 33/11 के वी सब स्टेशन हस्तेडा , आलीसर, आष्टी,अनंतपुरा,एस एन जी, गोविन्दगढ, ढोढ़सर, धोबलाई, सूर्यवाली, किशनमानपुरा, नांगलगोविंद, नांगलकलाँ, गुड़लिया व भूतेडा से निकलने वाले सभी 11केवी फीडरों की विद्युत सप्लाई सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.