जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने आज सांगानेर में विकास कार्यों का जायजा लिया।जिला कलक्टर ने सेटेलाइट अस्पताल की भूमि का मौका मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. सोनी ने संबंधित मुख्य अभियंता को जल्द से जल्द सेटेलाइट हॉस्पिटल का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने बताया कि सेटेलाइट हॉस्पिटल हेतु जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 25 हजार 142 वर्ग मीटर भूमि का पट्टा जारी किया जा चुका है। जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों के उचित संधारण एवं समयबद्ध, प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।जिला कलक्टर के दौरे के दौरान उपखंड अधिकारी सांगनेर हिम्मत सिंह ,तहसीलदार सांगनेर अरविंद कविया सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.