जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
नाथद्वारा (संस्कार सृजन) उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी शुक्रवार दोपहर नाथद्वारा पहुंची जहां बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों आदि ने उनका स्वागत किया। इस दौरान कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिह राठौड़, जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी आदि मौजूद रहे।
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट में कुंभलगढ़, दीवेर, हल्दीघाटी आदि स्थलों को जोड़ा गया है। यह प्रसन्नता का विषय है कि राजसमंद के स्थानीय विधायकों के सहयोग से निरंतर जिले में हर विभाग से संबंधित विकास कार्य गति से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य बजट में प्रदेश के चंहुमुखी विकास को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई। कृषि, रोजगार, विद्युत, सड़क आदि हर क्षेत्र के लिए सरकार ने बजट में पर्याप्त प्रावधान किए हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य बजट में राजसमंद जिले को बहुत कुछ मिला है। उन्होंने कहा कि वे इस जिले की जनप्रतिनिधि रही हैं इसलिए यहाँ की मूलभूत समस्याओं को भली भांति समझती हैं और आगे भी यहाँ की समस्याओं का समाधान करती रहेंगी।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.