जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान में कार्यरत सभी सफाईकर्मियों के समय-समय पर फुल बाॅडी चैकअप किए जाने चाहिए। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य अंजना पंवार ने डीएलबी मुख्यालय में उच्च स्तरीय बैठक में विभागीय अधिकारियों को ये निर्देश दिए।
बैठक में डीएलबी निदेशक सुरेश कुमार ओला सहित अन्य उच्च अधिकारी मौजूद रहे। सफाई कर्मचारियों की भर्ती के बारे में अंजना पंवार ने कहा कि प्रदेश में सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर विवाद समाप्त हो गया है। अब भर्ती को लेकर सभी प्रक्रियाओं को उचित और पारदर्शी तरीके से सम्पूर्ण किया जाना चाहिए। उन्होंने भर्ती को लेकर अधिकारियों को अन्य दिशा-निर्देश भी दिए।
अंजना पंवार ने कहा कि सफाई कर्मचारियों पर गंदगी को साफ करने और शहर को स्वच्छ रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। ऐसे में सभी सफाई कर्मचारियों के सम्पूर्ण बाॅडी हैल्थ चैकअप की व्यवस्था की जाए। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के पेंडिंग अनुकम्पा नियुक्ति, पेंशन, ग्रेच्युएटी फंड के केस तुरंत निपटाए जाने के निर्देश भी दिए।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.