विकसित भारत को समर्पित, समग्र विकास एवं अर्थव्यवस्था को गति देने वाला प्रगतिशील व कल्याणकारी बजट

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी        

जयपुर (संस्कार सृजन) केन्द्र सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वित्त मंत्री आदरणीया निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान चौम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन व मानद महासचिव  डॉ अरुण अग्रवाल ने इस बजट को देश को प्रगति के पथ पर ले जाने वाला बजट करार दिया।  

DR. ARUN AGARWAL, General Secretary & Spokesperson- RCCI


इस बजट के माध्यम से विकसित भारत 2047 की के विकास की रूपरेखा व्यक्त की गई है। जहां तक वर्ष 2024-25 का प्रश्न इसमें प्रधानमंत्री के स्वप्न जैसे कि- औद्योगिक संसाधन, सामाजिक संरचना, रोजगार में वृद्धि, आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देना, शिक्षा एवं स्वास्थ्य, शहरी एवं ग्रामीण विकास, गरीब कल्याण, कृषि उत्पादन बढाने, स्कील डवलपमेंट द्वारा रोजगार वृद्वि पर बल, विभिन्न क्षेत्रों मे शोध और विकास, MSME क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु प्रावधान किए गए है जो स्वागत योग्य है। निःसंदेह यह बजट देश की GDP में वृद्धि करने वाला बजट है। रक्षा क्षेत्र पर 4.5 लाख करोड का प्रावधान किया जाना देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।

Dr K L Jain, President


GST का संग्रहण माह दर माह बढता जा रहा है। निर्यात में 29.8 प्रतिशत की वृद्धि व कृषि में 3.9 प्रतिशत की वृद्धि यह दर्शाती है कि आने वाला वर्ष इसी अनुरूप एवं और वृद्धिदायक रहेगा। जल के स्रोत को बढ़ाकर एवं उसके द्वारा परिवारों को स्वच्छ जल की उपलब्धता देश के लोगों के जीवन स्तर में सुधार होने की प्रबल संभावना व्यक्त की है। साथ ही नेशनल हाइवे निर्माण व देश के अनेक भागो में आधारभूत ढांचे को गति देने के लिए बजट के प्रावधान स्वागत योग्य है ।

डिजीटल इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए गए है। देश में पर्यटन विकास को बढावा देने एवं मंदिरों के विकास के लिए फण्ड का विशेष अलॉटमेंट किया गया है जो स्वागत योग्य है। इससे देश में देशी-विदेशी पर्यटन को बढावा मिलेगा एवं राजस्व में वृद्धि भी होगी । इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना में 3 करोड़ नये आवास निर्माण की घोषणा से काफी हद तक देश की जनता के लिए आवास की समस्या का निराकरण होगा ऐसा राजस्थान चैंबर का मानना है। 

स्कील डवलपमेंट के लिए किये गये प्रयासों से नवीन रोजगार सृजन होगें एवं बेरोजगारी की समस्या का निराकरण होगा साथ ही 1 हजार स्किल टेनिंग इंस्टीटयूट खुलेंगे एवं उच्च शिक्षा हेतु ऋण के लिए ई-वाउचर जारी किये जाएंगें इससे देश में शैक्षणिक माहौल सुदृढ होगा।  

देश का डैडम् सेक्टर विनिर्माण के प्रबल भागीदारी निभाता है इसको और गति देने हेतु क्रेडिट गारंटी स्कीम, गारंटी फ्री लोन, मुद्रा लोन, व स्वनिधि योजना साथ ही स्वंय सहायता समूहों को प्रोत्साहन के लिए प्रयास स्वागतयोग्य है। इससे इस क्षेत्र को आसानी से पँूजी उपलब्ध हो सकेगी एवं रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी। 

कृषि को बढ़ावा देने हेतु अनेक प्रयास जिसमें कृषि अनुसंधान, भंडारण, एवं विक्रय केन्द्रों की बनाए जाने की घोषणा से निश्चित रूप से कृषिको की आय में वृद्धि होगी तथा गांव में लोगों की क्रय शक्ति भी बढेगी व पलायन रुकेगा इस पर करीब 1.5 लाख करोड का प्रावधान किया गया है। 

आमजन को आयकर में राहत प्रदान करते हुए 3 लाख रूपये वार्षिक आय को कर मुक्त किया है। इससे करदाताओं बडी राहत मिलेगी। साथ ही सोना चांदी एवं प्लेटिनम पर सीमा शुल्क में कमी की घोषणा, स्टार्ट अप के लिए एंजील टैक्स की समाप्ति तथा मध्य वर्ग को कैपिटल गेन टैक्स में छूट दी है एक राहत भरा कदम है। 

साथ ही वेतन भोगियों के लिऐ स्टैण्डर्ड डिडक्शन को बढाकर 75 हजार रूपये करने से उन्हें आयकर में कुछ राहत मिलेगी एवं क्रय शक्ति बढेगी साथ ही कर सरलीकरण एवं डिजिटलाईजेशन पर जोर दिया गया है जो स्वागतयोग्य है। कुल मिलाकर यह बजट देश के सर्वांगीण विकास, समृद्धि एवं आमजन के जीवन स्तर में सुधार में सहायक सिद्ध होगा, ऐसा राजस्थन चैम्बर का मानना है।          

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069      

Post a Comment

0 Comments