उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ द्वारा धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी        

जयपुर (संस्कार सृजन) जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जयपुर मण्डल के प्रधान कार्यालय में डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 133 वी जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर की गई। इस दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने बोला कि डॉ भीमराव अंबेडकर जी को असली मायने में सम्मान तब दिया जाए जब देश का बच्चा बच्चा शिक्षित हो जाएगा ओर हर भारतीय उनके दिए सविंधान के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा रख कर उसके अनुसार जीवन जीने की सोच रखेगा।शिक्षा ही असली शेरनी का दूध है एक वक्त का खाना कम खा ले लेकिन अपने बच्चो को जरूर पढ़ाये।


डॉ भीमराव अंबेडकर जी उस समय की कठिन परिस्थितियों के बावजूद भी 30 से अधिक विषयो में मास्टर डिग्री हासिल की ओर 03 विषय पर डॉक्टरेट की उपाधि हासिल कर यह साबित किया कि लक्ष्य ओर उधेश्य के आगे कुछ भी नामुमकिन नही है तो हमे भी लक्ष्य ओर उधेश्य को मध्यनजर रखते हुए हर मुश्किल से सामना करते हुए कठिन परिश्रम करना चाहिए। 

मंडल मंत्री महेश शर्मा ने बताया कि डॉ आंबेडकर एक महामानव थे और उन्होंने भारत देश को जितना दिया उसका गुणगान करना बहुत ही कठिन है बाबा साहेब ने अपने जीवन को बहुत ही स्वाभिमान से जिया ओर अपने जीवन मे बहुत संघर्ष करते हुए भारत देश को सविंधान दिया।  

आल इंडिया एस सी एस टी एम्प्लाइज एसोसिएशन के जोनल  पदाधिकारी घासीराम नरेडिया ने बताया कि डॉ अम्बेडकर ने हर वर्ग के उत्थान के लिए बहुत किया है वो एक बहुत ही शिक्षत मानव थे बाबा साहेब ने युवा वर्ग महिला वर्ग श्रमिक वर्ग आदि के उत्थान के लिए सविधान में

प्रावधान कर बाबा साहेब हम सब के लिए पूजनीय बन गए। मंडल कोषाध्यक्ष रामबाबू गौतम ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला और बाबा साहेब की जीवनी का वर्णन करते हुए बाबा साहेब के संघर्षों के बारे में बताया डॉ भीमराव अंबेडकर की स्कूली शिक्षा से लेकर भारत के प्रथम कानून मंत्री तक के सफर पर प्रकाश डाला गया। 

इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मण्डल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित, मण्डल मंत्री महेश शर्मा, मण्डल पदाधिकारी मोहन पुनिया, दीपक वर्मा, अनवर हुसैन, याकत अली, नीलम जाटव, सुधीर उपाध्याय, अनिल चौधरी, भुर सिंह मीणा ,राजेश मीना, जयसिंह मीना ,संदीप महलां ,रविन्द्र दाधीच ,नरेंद्र खेड़िया ,राजेन्द्र मीना, मोहम्मद फिरोज, सोहन मीना, आदित्य दीक्षित ,भरत वैष्णव, जीताराम, नीरज मीना, महेश शर्मा,  देवेंद्र सिंह चौहान सहित ऑल इंडिया एससी एसटी एम्प्लाइज एसोसिएशन के जोनल पदाधिकारी घासीराम नरेडिया ,रामबाबू गौतम, मंडल मंत्री सीडी मीना सहित सेकड़ो रेल कर्मी उपस्थित रहे।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments