जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) माली समाज विकास समिति तहसील चौंमूं जिला-जयपुर के तत्वाधान में आगामी 17 अप्रैल 2024 रामनवमी के सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए युवक- युवती परिचय सम्मेलन माली समाज अध्यक्ष घीसालाल सैनी की अध्यक्षता में हुआ जिसमें 20 युवक युवतियों ने अपना परिचय आवेदन फॉर्म भरा।
![]() |
फाइल फ़ोटो |
संस्थान अध्यक्ष घीसालाल सैनी ने बताया कि अब तक सामूहिक विवाह के लिए 18 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है तथा 31 मार्च 2024 तक विवाह योग्य वर वधू आवश्यक दस्तावेजों सहित पधारकर कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन किसी भी दिवस करवा सकते हैं।
कार्यक्रम में कन्हैयालाल पापटवान महामंत्री, शंकर लाल सिंगोदिया उपाध्यक्ष, प्रभाती लाल सैनी कोषाध्यक्ष, प्रभु दयाल रांईं सह कोषाध्यक्ष, जय नारायण चंदेल संयुक्त मंत्री, दिनेश कुमार तिगरिया पूर्व अध्यक्ष, रामचंद्र तूंदवाल संरक्षक, छीतरमल बबेरवाल, अशोक रोलावन, नानगराम सतरावला, सूरजमल करवां, हनुमान सहाय जमालपुरिया, नंछूलाल बिश्नालिया अध्यक्ष भवन निर्माण समिति, बलदेव जमालपुरिया, सुभाष सैनी, रामगोपाल , दीपक, पूजा, विमला, नीलम आदि समाज बंधु उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-