शिक्षा को अग्रणी बनाने के लिए सामाजिक संगठनों का योगदान जरूरी - पूर्व विधायक रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी        

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) क्षत्रिय कुमावत समाज एकता संस्थान विधानसभा क्षेत्र चौमूं का होली स्नेह मिलन समारोह रविवार को धोली मण्डी स्थित शिव मंदिर के पास मामोडिया भवन में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामलाल शर्मा रहे । अध्यक्षता समाजसेवी एव उद्योगपति रामचन्द्र भूरोदिया ने की। 

संस्थान के अध्यक्ष ओमप्रकाश मामोडिया ने अतिथियो का गुलाल का तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर समाज के प्रबुध नागरिकों ने मंच के माध्यम से अपने-अपने विचार एव सुझाव व्यक्त किये जिसमें समाज के लिए छात्रावास एवं पुस्तकालय स्थापित करने की मुख्य मांग रही। 

समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि समाज के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। समाज के प्रत्येक कार्य में कार्यकर्ता का उत्साहवर्धन करे उसकी आलोचना नहीं करे। उन्होने कहा कि शिक्षा को अग्रणी बनाने के लिए सस्था को आगे आकर प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करना चाहिए। समाज के कार्यकर्ता निःसकोच भाव से कार्य करे शुरू में बुराई जरूर मिलती है लेकिन परिणाम अच्छे होते है। 

समारोह की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी एवं उद्योगपति रामचन्द्र भूरोदिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि निःस्वार्थ भाव से समाजहित में संगठन के पदाधिकारी कार्य करे एव चौमूं क्षेत्र का एक ही संगठन बनाया जाये। आपसी मनमुटाव एंव भेदभाव को भुलाकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए एक मच पर आये। चौमूं तहसील की एक कोर कमेटी गठित कर गांव गांव ढाणी ढाणी तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाये। कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष ओमप्रकाश मामोडिया ने सभी अतिथियों एवं पधारे हुए समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया एव जल्द ही समाज के बने हुए विभिन्न संगठनों को एक करने की बात कही। 

समारोह में जयकिशन सोकिल, पार्षद अनिता कुमावत, महेन्द्र किरोडीवाल, राजेन्द्र कुमार किरोडीवाल, कृष्ण कुमार कारगवाल, गोरीशंकर लोठ्या, जगदीश प्रसाद भोडया, ईश्वर लाल बारावाल, श्रीनारायण बारावाल, रमेश बिवाल, रामेश्वर आईथाण, रामकरण मारवाल, चौथमल कुमावत, गजानन्द रेवाडिया, रामकिशोर सोकिल, सोहनलाल मामोडिया, कन्हैया लाल तुदवाल, लालचंद सिंगलवाल, श्यामलाल मामोडिया, महेश मामोडिया, बृजमोहन सिरस्वा, रामगोपाल सोकिल, डॉ. मदनलाल कुमावत, अर्जुनलाल लोहरवाडिया, बिरजांराम भोडया सहित अनेक समाजबंधु मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन के पश्यात् सामूहिक भोजन प्रजादी ग्रहण की गई।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments