जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
दौसा (संस्कार सृजन) लालसोट उपखंड के संवासा PEEO के अधीनस्थ विद्यालय रा. उ. प्रा. वि. थूणियाधिराजपुरा के कक्षा 6 से 8 के समस्त छात्र-छात्राओं को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण प्र.अ. प्रभुलाल बैरवा के कुशल नेतृत्व में करवाया गया।
प्र.अ. ने बताया कि यह शैक्षिक भ्रमण उच्चधिकारियों की अनुमति एवं अभिभावकों की पूर्ण सहमति के आधार पर स्वीकृति अनुसार रणथम्भौर, चौथ का बरवाड़ा, शिवाड़, का भ्रमण करवाया गया। रणथम्भौर में गणेश जी का मंदिर, किला, 32 खंबो की छतरी, राष्ट्रीय बाघ अभ्यारण्य, राजीव गांधी क्षैत्रिय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, चौथ माता का मंदिर तथा शिवाड़ के प्राकृतिक सौंदर्य का शैक्षिक भ्रमण करवाया गया। संग्रहालय में बालकों ने सड़क सुरक्षा एवं वन्यजीव के संरक्षण, वनस्पति एवं पर्यावरण के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त कर बहुत खुशी जाहिर की।
शैक्षिक भ्रमण में विद्यालय के शिक्षक कमलेश मीना, हरिराम बैरवा, पवन कुमार, दिनेश कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, धर्मराज चौहान, ज्योति महावर, सुमन मीना ने दलवार बालकों की देख रेख की पूर्ण जिम्मेदारी का पालन किया। गाँव के सूरजमल नेता, जगदीश रावत, दिनेश, हंसराज, जगदीश शर्मा, संतोष जांगिड़, राजेन्द्र बैरवा, रामस्वरूप पटेल, रमेश अध्यापक ने आराध्य देव की पूजा करके एवं हरि झंडी दिखाकर सब को रवाना किया। शैक्षिक भ्रमण के प्रभारी दिनेश कुमार अध्यापक रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-