जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों की वृध्दि के लिए मयूर फाउंडेशन जैतपुरा के सीएमडी सुरेश पोद्दार के निर्देशन में विगत तीन वर्षों से किए जा रहे प्रयासों के तहत जयपुर जिले के बीस विद्यालयों में विषय शिक्षण के साथ नैतिक शिक्षा की पुस्तक उपलब्ध करवाकर व विभिन्न कार्यशालाओं तथा विद्यार्थियों की नैतिक शिक्षा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन कर चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए जा रहे है | साथ ही इन विद्यालयों को भौतिक संसाधन भी उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे है |
तीन चरणों में आयोजित नैतिक शिक्षा प्रतियोगिता सत्र 2023-24 के प्रथम चरण मे दो सौ सत्तर प्रतिभागियों में द्वितीय चरण में एक सौ सत्तर प्रतिभागी तथा तृतीय एवम फाइनल चरण में इक्यावन प्रतिभागियों का चयन हुआ | चयनित प्रतिभावान विद्यार्थियों व शिक्षकों का पुरस्कार वितरण समारोह व नैतिक शिक्षा का विद्यार्थी जीवन में उपयोग विषय पर विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम जयपुर के झोटवाडा स्थित गौरांग इंस्टीट्यूट फॉर वैदिक एजुकेशन में सम्पन्न हुआ |सम्मान समारोह में मुख्यवक्ता डॉक्टर वृंदावन चंद्र दास ने राज्य सरकार से नैतिक शिक्षा व भगवतगीता को विद्यालयी पाठ्यक्रम में शामिल करने की माँग की, जिससे विद्यार्थियों को तनाव से बचाया जा सके | उन्होंने कहा की अभिभावकों, शिक्षकों व विद्यार्थियों के सामने आ रही प्रतिकूल परिस्थितियों से नैतिक शिक्षा व भगवत गीता ही उन्हें उबार सकती है | हम चाहते है की प्रदेश में नैतिकता का विकास हो | उन्होंने अध्यात्म शिक्षक भी तैयार करने की माँग की जो नैतिक मूल्यों के उन्नयन का कार्य कर सके|
इस अवसर पर मयूर फाउंडेशन के सीएमडी सुरेश पौद्दार ने कहा की वर्तमान में मानव जीवन को अवसाद से निकालने के हम नैतिक शिक्षा व भगवतगीता दर्शन के प्रचार प्रसार के लिए प्रयास जारी रखेंगे | प्रतियोगिता समन्वयक सीएसआर हेड मुकेश कुमार सिंह व विष्णु कुमार शर्मा ने बताया की नैतिक शिक्षा प्रतियोगिता के विद्यार्थी वर्ग में राउमावि विजयसिंहपुरा की छात्रा रेखा सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर दो ग्राम गोल्ड मेडल प्राप्त किया। महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय फागी के सम्यक जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके पचास ग्राम सिल्वर मेडल प्राप्त किया। राउमावि विजयसिंहपुरा की छात्रा निकिता सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त करके बीस ग्राम सिल्वर मेडल प्राप्त किया |
शिक्षक वर्ग में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय राधास्वामी बाग की कंप्यूटर शिक्षिका सोनिया मारवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सौ ग्राम सिल्वर मेडल प्राप्त किया। राउमावि विजयसिंहपुरा के अध्यापक विनोद कुमार बुनकर ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर पचास ग्राम सिल्वर मेडल प्राप्त किया। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भोजलावा के अध्यापक शिवरतन ने तृतीय स्थान प्राप्त कर बीस ग्राम सिल्वर मेडल प्राप्त किया। नैतिक शिक्षा संवाद वर्ग में राउमावि मोरीजा की छात्रा राजलक्ष्मी शर्मा विद्यार्थी जीवन में भगवदगीता का महत्व विषय पर अपने विचार प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त कर सौ ग्राम सिल्वर मेडल प्राप्त किया। ओवरआल परफॉर्मेंस में विजयसिंहपुरा ने प्रथम, फागी ने द्वितीय व मोरीजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |
प्रतियोगिता के फाइनल में पहुँचे सभी प्रतिभागियो को एक बैग, छह नोटबुक, एक दर्जन पैन,एक टी-शर्ट परितोषिक के रूप में दी गई। उन्नीस अध्यापकों एवं नैतिक शिक्षा विद्यार्थी संवाद में भाग लेने वाले नौ प्रतिभागियों को भी एक बैग, एक पेन का पैकेट और एक टी-शर्ट परितोषिक के रूप में दी गई |
इस अवसर पर मयूर फाउंडेशन से किरण पौद्दार, विष्णु प्रिया, प्रधानाचार्य ममता थरेजा, सजनी चौधरी,प्रेम कंवर पालावत,प्रधानाचार्य प्रकाश मानावत, रमेश बुटोलिया, उप प्रधानाचार्य गोविन्द बराला, व्याख्याता मुकेश हाटवाल,रघुवीर सिंह राठौड ,बनवारी सेन, रामचंद्र जाट, गरिमा जैन, राजकुमार बैरवा,बाबू लाल यादव आदि मौजूद रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-