जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
गुजरात (संस्कार सृजन) सारस्वत लोज थियोंसोफिकल सोसायटी गांधी नगर के अध्यक्ष, सुप्रसिद्ध साहित्यकार और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. गुलाब चंद पटेल द्वारा अहमदाबाद रोहित लोज द्वारा गुजरात फेडरेशन के अध्यक्ष हर्ष वर्धन सेठ के मार्गदर्शन में आयोजित वीरा बहन स्मृति शिविर में डॉ. गुलाब चंद पटेल ने थियोंसोफि कल सोसायटी के लिए अपना विशिष्ट वक्तव्य दिया |
इस कार्यक्रम में संतराम लोज नड़ीयाद के अध्यक्ष मनु भाई राठौड़, महा मंत्री मधु बहन वाघेला और सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के अधिकारी नायब नियामक के टी वाघेला उपस्थित रहे ,इन्होंने भी अपना अपना वक्तव्य दिया |
इस कार्यक्रम में अँग्रेजी में प्रार्थना हर्ष वर्धन सेठ द्वारा प्रस्तुत करने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई | केसर दीदी ने वीरा बहन के संस्मरण याद करते हुए इनको याद करते हुए अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई | रोहित लोज अहमदाबाद की अध्यक्षा राजश्री सेठ ने आदरणीय अंतरराष्ट्रीय वक्ता नरसिंह भाई ठाकरिया का शाल ओढ़ाकर, पुष्प गुच्छ भेंटकर के सम्मानित किया |
सूरत के धीरू भाई विरजी भाई भुवा ने डॉ गुलाब चंद पटेल को वक्तव्य अच्छा प्रस्तुत करने पर हार्दिक बधाई प्रदान की |कार्यक्रम का संचालन धवल सेठ द्वारा किया गया | अंत में आभार व्यक्त धवल सेठ द्वारा किया गया |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-