देवगिरी साहित्य एवं शोध संस्थान का साहित्य नाद कार्यक्रम संपन्न,कब तक चुप रहूंगी पुस्तक का हुआ विमोचन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

दौसा (संस्कार सृजन) देवगिरी साहित्य एवं शोध संस्थान दौसा के तत्वावधान में ज्ञान सागर कोचिंग क्लासेस में आयोजित संस्थान का वार्षिक उत्सव साहित्य नाद एवं संस्थान अध्यक्ष तथा संस्थापक साहित्यकार डॉ. निर्मला शर्मा की पुस्तक "कब तक चुप रहूंगी" का विमोचन कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ ।

संस्थान की अध्यक्ष डॉक्टर निर्मला शर्मा ने बताया कि आयोजन में जिले के गणमान्य लोग पत्रकार बंधु, शिक्षाविद ,साहित्यकार एवं कवि शामिल हुए। मुख्य अतिथि जिला एवं सैशन न्यायाधीश दौसा राजेंद्र कुमार, न्याय क्षेत्र की प्रथम महिला संध्या टुटेजा , आरपीएससी के पूर्व मेंबर विनोद बिहारी ,जगदीश बेरवा आरटीओ भरतपुर एवं संस्थान संचालक दीपक शर्मा एवं संस्थान के सदस्यों द्वारा मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया | तत्पश्चात शुभ्रा सक्सेना द्वारा की गई सरस्वती वंदना ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। 

इस दौरान सभी मंचासीन अतिथियों का पुष्पमाला शॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत अभिनंदन किया गया ।आयोजन में शामिल वरिष्ठ लोगों का स्मृति चिन्ह एवं संस्थान का दुपट्टा उढ़ाकर सम्मान किया गया तथा सभी को पुस्तक की प्रति भेंट की गई। आयोजन में विमोचित पुस्तक" कब तक चुप रहूंगी "की मूल संवेदना को मध्य नजर रखते हुए प्रकृति को संरक्षित करने का सभी को संकल्प दिलाया गया एवं सभी सम्मानित अतिथियों एवं उपस्थित जन समुदाय को समाजसेवी बलेश पटेल पोसवाल के द्वारा पौधे वितरित किए गए। आज संस्थान गीत का भी विमोचन किया गया। जो वरिष्ठ साहित्यकार बृजमोहन गौड द्वारा लिखित है। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र रही फोटो वॉल। देवगिरि संस्थान की फोटो वॉल पर सभी ने छायाचित्र लिए ।

आयोजन में देवगिरी साहित्य एवं शोध संस्थान संस्था की सहयोगी संस्थाओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया एवं वे सभी व्यक्तित्व जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से संस्थान के प्रति अपनी निष्ठा रखी उन सभी को सम्मानित किया गया। 

पुस्तक विमोचन के दौरान पुस्तक की समीक्षा करते हुए अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ न्यायाधीश मोहनलाल सोनी के द्वारा पुस्तक की मूल संवेदना एवं लिखित रचनाओं पर अपने विचार रखें आपने कहा कि सच्चा साहित्य सदैव समाज का आईना होता है | इसी श्रृंखला में वरिष्ठ साहित्यकार एवं आरटीओ भरतपुर जगदीश बैरवा ने भी पुस्तक में निहित रचनाओं एवं मानवीय भावनाओं पर अपने विचार रखें |

आरपीएससी पूर्व मेंबर विनोद बिहारी ने कहा की डॉक्टर शर्मा का साहित्य समाज के लिए नई दिशा दिखलाने वाला साहित्य है एवं उपस्थित साहित्यकारों से पुस्तक को पढ़ने की अपील की | साथ ही संस्थान के कार्यों की सराहना की। आयोजन में उपस्थित न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय दौसा प्रेमचंद शर्मा द्वारा गीत प्रस्तुति दी गई । संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट डॉ. निर्मला शर्मा द्वार प्रस्तुत की गई। दौसा जिले की सम्मानित संस्थाओं, वरिष्ठ जनों एवं साहित्यकारों द्वारा डॉ. निर्मला शर्मा का सम्मान किया गया। स्वागत भाषण राहुल जैमन द्वारा, धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राकेश गौतम द्वारा दिया गया |  

इस अवसर पर प्रेमलता सैनी सचिव जिला विधिक प्राधिकरण अधिकारी ,अनु अग्रवाल न्यायाधीश विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट, सुनील गुप्ता अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ,सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी राजाराम मीणा, पार्षद नरेंद्र जैमन, लायंस क्लब सचिव सुशील कुमार शर्मा, मिमिक्री कलाकार अशोक खेड़ला , गायक दिलीप शर्मा ,द लेडीज क्लब चेयरपर्सन सारिका शर्मा, नारी शक्ति की अध्यक्ष शोभा शर्मा, जिला दौसा प्रेस क्लब अध्यक्ष महेश बालाहेडी,रोटरी क्लब अध्यक्ष प्रीतिपाल सिंह, विनोद गौड़, शिवशंकर सोनी, सरस्वती टी टी कॉलेज प्राचार्य डॉ. निकिता त्रिवेदी,सुमित्रा घोषी, शिक्षाविद सुनीता वर्मा,पूर्व साक्षरता अधिकारी नवल सैहणा, डोमिनेंट कॉलेज निदेशक ज्योति गौतम, डॉ. राकेश गौतम, सचिन खंडेलवाल, ज्ञानसागर कोचिंग संस्थान के निदेशक राहुल शर्मा, राजेंद्र यादव, धर्मेंद्र धर्मी, विश्राम मीणा, रामेश्वर करुण, बुद्धिप्रकाश महावर, भावना शर्मा. कैलाश सुमा, कवि दिनेश तूफानी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन कमला शर्मा द्वारा किया गया।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments