जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ग्राम पंचायत नांगल - भरडा में 4 मार्च से 8 मार्च तक 21 कुंडात्मक श्री शिव शक्ति महायज्ञ शिव पंचायत एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन शुक्रवार महाशिवरात्रि पर्व तक नांगल भरड़ा परमानन्द जी महाराज अमरपुरा मार्ग पर याज्ञिक सम्राट श्री श्री 1008 श्री चेतनदास जी महाराज (फलाहारी बाबा) के आशीर्वाद से व श्री प्रेम दास जी महाराज के सानिध्य में होने वाले यज्ञ का सभी ग्राम वासियों ने व राजनीतिक, व्यापारिक, व्यवसायिक स्थानीय लोगों के द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया |
शाहपुरा विधायक मनीष यादव द्वारा यज्ञ का पोस्टर विमोचन किया गया। नांगल भरड़ा बालाजी महाराज की नगरी के अंदर विशाल आयोजन होने जा रहा है | इस अवसर पर यज्ञाचार्य पंडित महेश शास्त्री के सानिध्य में विशाल आयोजन होने जा रहा है। यज्ञ आचार्य पंडित ने बताया कलश यात्रा 4 मार्च को प्रातः 8.15 बजे डीजे के साथ महिलाओं द्वारा निकाली जाएगी ।
रिपोर्ट - भगवान सहाय यादव
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-