जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) श्री राधा गोविन्द राजकीय महाविद्यालय, कंवर नगर, ब्रह्मपुरी, जयपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया है। इस अवसर पर मुख्य वक्ताअमित पारीक ने विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सशक्त होने पर बल दिया। उन्होंने जीवन में विज्ञान के सकारात्मक व नकारात्मक पक्ष को उजागर किया व विद्यार्थियों को विज्ञान व सोशल मीडिया के उचित प्रयोग हेतु मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य महोदया डॉ. सुमन भाटिया ने की। इस अवसर पर प्राचार्या ने विद्यार्थियों को व्यवहारिक जीवन में विज्ञान के महत्व से अवगत कराया व पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से सामान्य ज्ञान को अद्यतन करने व जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज में टीम A,B,C ने भाग लिया व टीम B विजेता रही। क्विज का संचालन डॉ. सुबिता चौधरी व डॉ. कविता साहनी ने किया। प्रो. नीलम शर्मा, प्रो. पुष्पा बुटोलिया ने अपने व्याख्यान में विज्ञान व भारतीय संस्कृति पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में संयोजिका डॉ. स्नेह शर्मा ने मुख्य वक्ता व सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-