जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
श्रीगंगानगर (संस्कार सृजन) श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन के संस्थापक एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरु अर्जुन दास द्वारा सत्संग भवन में 576 वें लंगर का आयोजन किया गया। लंगर मे लस्सी मखनी युक्त मटर पुलाव का वितरण किया गया।
गुरु अर्जुन दास द्वारा सत्य के बारे में कहा गया कि "मनुष्य के जीवन में सत्य का झूठ से वही संबंध होता है, जो उजाले का अंधेरे से होता है। हर आदमी चाहता है कि सामने वाला उससे हमेशा सच बोले, लेकिन जब बात खुद पर आती है तो वह इसी सत्य से समझौता कर लेता है और अपने बचाव के लिए झूठ का सहारा लेता है, लेकिन कोई भी झूठ लंबे समय तक लोगों की नजर से बच नहीं सकता है। जीवन में सच बोलने के लिए आपको पुरानी कही गई बातों को याद रखने की जरूरत नहीं होती है, लेकिन सच के साथ एक और स्थिति भी होती है। आधा बोला गया सच जहां एक बड़ा झूठ होता है तो वहीं किसी बुरी नीयत से कहा गया सच हजार झूठ के बराबर होता है।"
समिति द्वारा सेवाएं गुरु अर्जुन दास, हुक्मी देवी, संगठन मंत्री सतपाल कोर, अनुज मल्होत्रा,पडित नरेश शर्मा, आशा रानी, सुभाष छाबडा,एमडी सतीश, राजरानी, दिया, खुशी, निशा, अभिषेक निर्माण, सुमन, साहिल, देवेंद्र, संजु, यशपाल पुनम, छिद्र पाल, कमलजीत सिंह भुल्लर व अन्य सदस्यों द्वारा दी गई।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-