जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
बीकानेर (संस्कार सृजन) श्री विष्णु ज्योति विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बज्जू फांटा, कोलायत बीकानेर में 12वीं क्लास को विदाई समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया एवं उनके आगामी जीवन को उज्जवल बनाने की शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम का आयोजन 10वीं और 11वीं क्लास के छात्रों ने किया | अपने सीनियर ट्वेल्थ कक्षा को विदाई दी। स्कूल के स्टूडेंट्स ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी । अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया | 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स ने गुरु दक्षिणा के तौर पर विद्यालय प्रधानाचार्य को डिजीटल कुर्सी भेंट की। समस्त विद्यालय स्टाफ को राजस्थान की पहचान साफा पहनाकर स्वागत किया और महिला स्टाफ को शाल देकर सम्मानित किया।
विद्यालय के व्याख्याता रामनिवास आचार्य ने बताया की विदाई में सुख और दुख दोनों ही पलों का समावेश होता है, लेकिन बड़ी खुशी इस बात की है कि यह बच्चे अपना भविष्य बनाने के लिए यहां से जा रहे हैं | हम इनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हैं । कार्यक्रम में विद्यालय संस्था प्रधान के अलावा समस्त विद्यालय स्टाफ एवं समस्त छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे ।