कोरिया ट्रेड प्रमोशन एजेंसी और राजस्थान चैम्बर के सदस्यों के बीच निवेश एवं द्विपक्षीय व्यापार विकास पर हुई वृहद चर्चा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इण्डस्ट्री में कोरिया ट्रेड-इवेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी (कोटरा) के व्यापारिक प्रतिनिधि मंडल ने राजस्थान चैम्बर के सदस्यों के साथ भारत एवं विशेषकर राजस्थान में निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की एवं दोनों देशों के मध्य आयात और निर्यात की वृद्धि के लिए संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। 

इस अवसर पर राजस्थान चैम्बर के अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन ने राजस्थान चैम्बर में पधारे सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया एवं कहा कि कोरिया के साथ मुख्यतः आटोमोबाइल, इलेक्ट्रिोनिक्स, स्टील, केमिकल्स, मेडिकल उपकरण, कॉस्मेटिक, आटो पार्ट्स आदि क्षेत्रों से जुड़े व्यापारियों के लिए व्यापार की अपार संभावनाएं हैं। इसके अलावा उन्होंने निवेश की रणनीति पर भी अपने विचार रखे।

कोटरा के महानिदेशक क्यू नम किम एवं सहायक प्रबंधक रौनक पारेख ने उद्योगपतियों को कोरिया में निवेश की संभावनाओं की जानकारी देते हुए वहाँ निवेश करने हेतु आमंत्रित किया एवं शिक्षा, विज्ञान, सूचना तकनीक एवं प्रौद्योगिकी के लिए भारत को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर राजस्थान चैम्बर के अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन ने राजस्थान की आर्थिक, व्यापारिक नीति और पर्यटन के संबंध के साथ ही राजस्थान चैम्बर की गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक प्रतिनिधि मंडल को जानकारी दी। इस अवसर पर राजस्थान चैम्बर के सदस्यों के अतिरिक्त जेम एण्ड ज्वेलरी एसोसिएशन, पर्यटन एवं रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों ने इस इंटरेक्टिव सत्र में भाग लिया एवं कोरिया में निवेश की संभावनाओं की चर्चा की। 

इस दौरान राजस्थान चैम्बर के कार्यकारिणी सदस्यों के अतिरिक्त विभिन्न एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे । अन्त में चैम्बर के मानद महासचिव व प्रवक्ता डॉ. अरुण अग्रवाल ने प्रतिनिधि मंडल प्रमुख और कोटरा के डायरेक्टर जनरल क्या तुम किम सहित प्रतिनिधि मंडल के अन्य सदस्यों के साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित चैम्बर के सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments