जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) राष्ट्रीय प्रजापति महासभा व प्रजापति युवा संगठन के तत्वावधान में प्रदेश अध्यक्ष जगराम प्रजापति की अध्यक्षता में गेटोलाव धाम दौसा में मीटिंग का आयोजन किया गया।
प्रदेश मुख्य महासचिव मंगलराम प्रजापत मरियाडा ने बताया कि गेटोलाव धाम दौसा पर आयोजित बैठक में प्रजापति समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की गई तथा विवाह सम्मेलन 10 मई आखातीज पर जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा।
सामूहिक विवाह सम्मेलन से फिजूल खर्ची पर रोक लगेगी साथ ही समाज के गरीब परिवारों को फायदा मिलेगा। प्रजापति युवा संगठन के जिला अध्यक्ष गिर्राज प्रजापति ने समाज के लोगों से सामूहिक विवाह सम्मेलन में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने एवं भागीदारी निभाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर तेजसिंह भगैनिया, सीताराम गोदाम वाले, हुकम पटेल जौंन, राम खिलाड़ी महुआ, भप्पूराम पहाड़ी, मिश्रीलाल सिकराय, मानसिंह, पन्नालाल बांदीकुई, भरतलाल आभानेरी, विश्राम एडवोकेट, राधेश्याम बैजुपाड़ा, लालाराम गुलाणा, मोनू बांदीकुई, सोनू पीपलकी, हरभजन बालाहेडी, गिर्राज गिरदावर धारणवास, राकेश सीकरी, कवि कैलाश सुमा, मंगल राम प्रजापत, रामखिलाड़ी मित्रवाडी, राकेश द्वारपुरा, शंभू दयाल कुंडल, सुख सिंह मंडेरू, हुकम बांदीकुई, वीरेंद्र समुचिया, पंकेश टोडाभीम, राजपाल हिंडौन, राधेश्याम बैजूपड़ा, अशोक उदयपुरा, रामखिलाड़ी फरासपुरा, रामस्वरूप गुरुजी सरूंडला, हजारीलाल बहराऊडा, रामस्वरूप गोठड़ा, नारायण भांडारेज, हंसराज जोपाड़ा, सरवन नामनेर, रामभरोसी सीकरी, कवि दिनेश तूफानी सिकन्दरा, कल्याण लोहसरी, कमलेश बाने का बरखेड़ा, कालूराम भांडारेज, कमलेश कालाखो, किशन गोडडी, मुकेश श्यालावास, रमेश ठेकेदार, हरीमोहन अध्यापक, घनश्याम अध्यापक, कालूराम अध्यापक, चिरंजीलाल भैपुर अध्यापक, राकेश, महेंद्र, हंसराज, अशोक दुब्बी, बनवारी मरियाडा, राकेश छोकरवाड़ा, बब्बू, रमेश दौसा आदि मौजूद रहे |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-