जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
रतनगढ़ (संस्कार सृजन) मिलने वाली सफलता व्यक्ति के द्वारा की गई मेहनत का प्रतिफल है। ये विचार भामाशाह राधेश्याम महावर ने स्थानीय रामचंद्र पार्क के पीछे स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी समाज अतिथि भवन के प्रांगण में आयोजित सैनी समाज के 18वें प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए व्यक्त किए। महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुए समारोह में 75 प्रतिभाओं सहित समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।
सैनी समाज रतनगढ़ अध्यक्ष महेश सैनी ने कहा कि समाज को संगठित रहना चाहिए क्योंकि संगठन में ही शक्ति है इसके बिना समाज हो या व्यक्ति प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता। उन्होंने संगठित समाज की आवश्यकता पर बल दिया।
युवा उद्यमी व समाजसेवी राधाकृष्ण सुईवाल ने कहा कि जो देश व समाज के हित में कार्य करता है या सोचता है उसे इतिहास हमेशा याद करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही समाज आगे बढ़ सकता है। छात्र-छात्राएं अपना लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़े।
पूर्व पालिकाध्यक्ष शिव भगवान सैनी ने कहा कि बेटों को आगे बढ़ाना है तो उन्हें पढ़ाना होगा, क्योंकि शिक्षित संतति ही सशक्त समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकती है।
सैनी समाज कर्मचारी व अधिकारी सेवा संस्थान बीकानेर के जिलाध्यक्ष प्रवीण गहलोत ने समाज के माध्यम से किए जा रहे सेवाकार्य को अनुकरणीय बताया, उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकारों में संस्थान का अग्रणी रहना प्रेरणादाई है।
युनियन बैंक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जयंत परिहार ने कहा कि मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र है। मेहनत के द्वारा कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं है। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर दिया और कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं होती, इसलिए उन्हें शिक्षा के लिए निरंतर प्रेरित करते रहना चाहिए।
सैनी समाज जिला अध्यक्ष डूंगरमल सैनी बाबा ने कहा कि समाज को संगठित होकर समाज के उत्थान की बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज को शिक्षा जगत में अपने बच्चों को प्रोत्साहित कर देश-प्रदेश में गौरव बढ़ाना चाहिए।
सैनी समाज कर्मचारी व अधिकारी सेवा संस्थान चूरू के जिलाध्यक्ष शंकरलाल बालाण ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान करने से न केवल उन्हें प्रोत्साहन मिलता है बल्कि युवा पीढ़ी को इससे प्रेरणा मिलती है जिससे वह आगे बढ़ता है तथा प्रतिभा को सम्मानित होते देखकर अन्य विद्यार्थियों के मन में भी अच्छे अंक लाने की प्रेरणा मिलती है।
सैनी समाज कर्मचारी व अधिकार सेवा संस्थान के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सैनी ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना है जिससे समाज में शिक्षा के प्रति जागृति हो सकें व विद्यार्थी शिक्षित होकर आगे बढे, उन्होंने कहा कि समाज को शिक्षित व प्रशिक्षित करने के लिए जयपुर में विभिन्न शैक्षिक प्रोग्राम जैसे कोचिंग, होस्टल व अन्य सहायता उपलब्ध कराई जाती है। सैनी ने बताया कि जयपुर में हमारी संस्था की ओर से शिक्षा के क्षैत्र में मुफ्त कोचिंग, प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है साथ ही ज्योतिबा फुले अतिथि गृह, फुले रसोई की सुविधाओं के बारे में अवगत कराया।
समारोह में युवा उद्यमी व समाजसेवी राधाकृष्ण सैनी के होनहार पुत्र रमन सैनी के 12वीं कॉमर्स में उत्कृष्ट नंबर आने पर उसे भी सम्मानित किया। जानकारी के अनुसार रमन सैनी वर्तमान में दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से कॉमर्स विषय से बीकॉम प्रथम वर्ष का विद्यार्थी हैं | सम्मानित होने के बाद विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए रमन सैनी ने कहा कि विद्यार्थी को टारगेट पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए निरंतर सीटींग के साथ, एकाग्रता से पढ़ाई करना चाहिए।
कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। समारोह में पूर्व पालिकाध्यक्ष शिवभगवान कम्मा, समाजसेवी रुकमानन्द गौड़, गणपत लाल सैनी, गौरीशंकर कम्मा, जयचंद महावर, दुर्गाप्रसाद सैनी, चेतनराम टाक, प्रवीण गहलोत मंचासीन अतिथि थे। आयोजन समिति की और से मंचासीन अतिथियों का माला, साफा, शोल व प्रतिक चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया। इसी क्रम में योगाचार्य शंकरलाल कटारिया रतननगर व उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज बंधुओं का भी मोमेंट देकर अभिनंदन किया गया।
संरक्षक मदनलाल कम्मा व ओमप्रकाश टाक ने संस्थान की गतिविधियों व आगंतुको का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नवनिर्मित कक्ष व बरामदे का फीता काटकर लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर लाल गौड़ व अशोक वर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
समारोह में सैनी समाज रतनगढ़ इकाई के अध्यक्ष महेश कुमार सैनी, सैनी समाज कर्मचारी व अधिकारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष नन्दकिशोर गढवाल, संस्थान के महामंत्री मोहनलाल राकसीया, कोषाध्यक्ष गिरधारीलाल राकसिया, सैनी समाज महामंत्री तिलोक कम्मा, किसनलाल राकसिया, समाजसेवी राधाकृष्ण सुइवाल, भवन समिति अध्यक्ष आनन्दी लाल चुनवाल, मनोज भाटी, विनोद सुइवाल, इन्द्र चंद देवड़ा, तेजाराम सांखला, राजेंद्र टाक, जयप्रकाश गौड़, बजरंग लाल कम्मा, मांगीलाल चुनवाल, शिवशंकर कम्मा, ओमप्रकाश गौड़, शंकरलाल कम्मा, ओमप्रकाश खडोलिया, श्रवण कम्मा, रतनलाल खडोलिया, राकेश सैनी, बजरंग लाल टाक, रामेश्वर गढवाल, बनवारीलाल महावर, रवि महावर, चतुर्भुज राकसिया, चंद्रमोहन तंवर, गजानन्द गौड़, विनोद गौड़, दौलत गौड़, नन्दकिशोर गौड़, हरि प्रसाद गौड़, पूर्ण मल कम्मा, नथमल ऋषिकेशिया, मोहनलाल कम्मा, मोहनलाल गौड़, भंवरलाल भाटी, सोहनलाल कम्मा, अश्विनी राकसिया, शंकर खडोलिया, पूनम चंद इंदौरिया, पुरुषोत्तम इंदौरिया, सहित सैनी समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-