सामूहिक विवाह सम्मेलन कै लिए 13 जोड़ो का हुआ पंजीयन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

परबतसर (संस्कार सृजन) छ: गांव मकराना ,परबतसर , बोरावड ,बिदियाद, बड़ू और कालवा माली सैनी समाज सामूहिक विवाह समिति की बैठक बिदियाद रेलवे-स्टेशन के पास हजारी राम माली के तंवर कृषि फार्म पर समिति अध्यक्ष भवरलाल गहलोत की अध्यक्षता में व मुख्य संरक्षक ठेकेदार सेवाराम दगदी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई।


मुख्यालय परबतसर के तत्त्वावधान में माली सैनी समाज के विवाह योग्य वर वधुओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन ग्राम बिदियाद में फूलेरा दूज 11 मार्च 2024 को आयोजित किया जायेगा। सामूहिक विवाह को लेकर 25 जोडों के लिए पंजीयन आवेदन आये जिनमे से तैरह का पंजीयन किया गया। वर पक्ष से ईकतीस हजार रुपए व वधु पक्ष से ईकतीस हजार रुपए जमा कर दिए गए। विवाह  पंजीयन के लिए आये जोड़ो पर विचार-विमर्श किया कि शादी-ब्याह के लिए वर कि आयु इक्कीस और वधु कि अठारह साल की होगी व प्रमाणित दस्तावेज साथ लायेंगे उनका ही पंजीयन किया जायेगा।  

समिति महासचिव गणपतलाल सोलंकी ने बताया कि प्रत्येक जोड़े को फ्रिज एवं सम्पूर्ण मसाला इतिहास मसाला वाले कृपाराम गहलोत कुचेरा माली सैनी समाज अध्यक्ष के द्वारा दिया गया | सभी जोड़ों को सोने की बाली दिनेश सोलंकी अमरपुरा नागौर की तरफ सें दिया गया | छत पंखे नोरतराम भँवरलाल सिंगोदिया श्री भगवती मार्बल भादरा मनाना के सहयोग से दिए जायेंगे |  चँवरियों कि सम्पूर्ण सामग्री घासीराम सिंगोंदिया कि तरफ से की जायेगी । विवाह के लिए वर - वधु पंजियन के लिये स्थानीय समिति से संपर्क रविवार के अलावा भी होता रहेगा |

विवाह योग्य वर की आयु इक्कीस और वधु की अठारह साल होगी व प्रमाणित दस्तावेज साथ लायेंगे उनका ही पंजीयन किया जायेगा।  पंजीयन के लिए अस्थाई कार्यालय वीर तेजा मार्बल उद्योग पर अध्यक्ष कैलाश तंवर से संपर्क कर करवाया जा सकेगा। 

इस दौरान विचार-विमर्श किया कि आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 101 जोड़ो का लक्ष्य रखा गया है। बैठक मे  जेवर के लिए सोनी, फर्नीचर के लिए खाती, रजाई गदा के लिए  पीनारा ,टेन्ट के लिए टेन्ट , लाईट, माईक साउंड, बैण्ड बाजो वालो से कोटेशन लेकर समिति की शर्तानुसार तय कर दिए गए है। 

इस अवसर पर  परबतसर अध्यक्ष सेवाराम दग्दी,आयोजन स्थानीय समिति अध्यक्ष कैलाश तंवर, बोरावड अध्यक्ष राजेश भाटी, बड़ू अध्यक्ष नारायणराम गहलोत, कालवा अध्यक्ष गणपतलाल बबेरवाल, समिति सचिव गणपतलाल सोंलकी, कोषाध्यक्ष चंद्रभान मारोठिया, सूरजमल बनषटिया, एडवोकेट दिनेश तुन्दवाल सहित समाज के लोग उपस्थित रहे ।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments