वीतरागी परमहंस बाबा हांडी दास का 38 वां निर्वाणोत्सव संपन्न

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ग्राम मोरीजा के हांडीदास बाबा आश्रम में वीतरागी परमहंस बाबा हांडीदास का 38वां निर्वाणोत्सव डूंगरी कलां जूना अखाड़ा के हीरापुरी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। निर्वाणोत्सव के तहत आचार्य पं. मुकेश शास्त्री विमलपुरा ने सर्वप्रथम गणपत्यादि देवताओं का आवाहन स्थापना के साथ षोडशोपचार पूजन करवाया।इसके बाद उपस्थित विद्वानों का अर्चन कर वरण किया गया।


आश्रम प्रमुख शिवदयाल शर्मा द्वारा ब्राह्मण वरण के बाद बाबा की समाधि स्थल पर गंगाजल व पंचामृत द्रव्यों से स्नान व अभिषेक किया गया। आश्रम में स्थित धूणे व शिवलिंग की पूजन के पश्चात गुरु पूजन व संत जनों की पूजन कर आरती की गई। कार्यक्रम में वैदिक विद्वानों द्वारा रुद्राष्टाध्यायी,दुर्गा सप्तशती,मूल रामायण, सुंदरकांड,हनुमान चालीसा के पाठ किए गए। धूणे पर दुर्गा सप्तशती व वैदिक मंत्रों के साथ हवन कार्य किया गया। हवन पूर्णाहुति के बाद धूणे व समाधि स्थल पर भोग लगा कर आरती की गई। इसके बाद भंडारा प्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें आए हुए श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। शाम को आश्रम परिसर के समीप विशाल मेले का आयोजन हुआ जिसमें आश्रम में पधारे श्रद्धालुओं ने खरीदारी व खाने पीने का लुफ्त उठाया। 

इससे पूर्व निर्वाणोत्सव की पूर्व संध्या पर भजन सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें पधारे साधु संतों व अन्य गायक कलाकारों द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर समाधि स्थल का श्रृंगार किया गया। ग्रामीण श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि स्थल पर मत्था टेक कर खुशहाली की कामना की व संत जनों के दर्शन किए।

इस अवसर पर उदयपुरिया मठ के नृसिंहपुरी महाराज, नांगल कलां मठ के शिवानंदपुरी महाराज मद्रासी बाबा, खेड़ापति बालाजी आश्रम सामोद के महंत प्रेम दास महाराज, बड़ा मठ भैंसावा के भुवनेशपुरी महाराज,आष्टी कलां आश्रम के मंगलपुरी महाराज, भगवानपुरी महाराज, रामपुरी महाराज, महंत आनंदपुरी महाराज रींगस,थानापति नर्मदापुरी महाराज, रणपुरी महाराज, कनकपुरी महाराज, दीपेंद्रपुरी महाराज, नांगल सिरस आश्रम के चेतन दास महाराज, गोल्यावाला आश्रम के सागरपुरी महाराज, ओमप्रकाश जांगिड़, उपसरपंच सुदर्शन शर्मा, पं.रामबाबू शास्त्री बटवाल, घनश्याम कुमावत, किशोर स्वामी, मदनलाल मीणा, बंशीधर धोबी, श्याम बूंपला, मालीराम बागड़ा, मोहन बूंपला, आर्यन स्वामी,वार्ड पंच लालचंद सोनी, जितेंद्र मीणा सहित सैकड़ों ग्रामीण श्रद्धालु,साधु संत,जनप्रतिनिधि व विद्वान उपस्थित रहे ।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments