आईएएस डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने रक्तकोष फ़ाउंडेशन स्थापित कर रक्तदान के क्षेत्र में लाया बड़ा बदलाव

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

विगत 5 वर्षों में 1000 रक्तदान शिविरों से करवाया 92 हज़ार यूनिट रक्तदान

जयपुर (संस्कार सृजन) आईएएस डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने रक्तदान के क्षेत्र में जन जागृति लाने और देशभर के युवाओं को एक मंच पर लाकर ज़रूरतमंद मरीज़ों को आसानी से रक्त सुलभ करवाने और ब्लड बैंकों में रक्तदान की आपूर्ति पर्याप्त रखने हेतु पाँच वर्ष पहले रक्तकोष फ़ाउंडेशन की स्थापना की थी। महज़ पाँच वर्षों में ही देशभर के युवाओं को प्रेरित करके बानबे हज़ार यूनिट रक्तदान करवा दिया। इसके लिए रक्तकोष फ़ाउंडेशन द्वारा एक हज़ार से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित किए और साथ ही मरीज़ों को रक्त की ज़रूरत पर दैनिक स्तर पर मॉनिटरिंग कर ब्लड बैंक में भी रक्तदान करवाया |

रक्तकोष फ़ाउंडेशन की स्थापना की पृष्ठभूमि वर्ष 2015 में शुरुआत हुई। डॉ जितेंद्र कुमार सोनी, आईएएस ने ज़िला कलक्टर जालोर के कार्यकाल में रेयर ब्लड ग्रुप के मरीज़ों हेतु रक्तदान करवाने के किए यूनिवर्सल डोनर ग्रुप संचालित किया जिससे सैकड़ों मरीज़ों की जाने बचाई गई। इसकी सफलता से प्रेरित होकर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी, आईएएस ने ज़िला कलक्टर झालावाड़ के कार्यकाल के दौरान रक्तदान के क्षेत्र में व्यापक, समर्पित और सभी ब्लड समूहों के लिए सामूहिक प्रयास करने हेतु 14 जून, 2018 को रक्तकोष फ़ाउंडेशन की स्थापना की जिसका उद्देश्य देशभर के युवाओं को रक्तदान हेतु प्रेरित करना और उन्हें आपस में जोड़कर रक्तदान की मुहिम को घर-घर तक पहुंचाना था। इसके लिए उन्होंने सर्वे करवाकर राजस्थान के अधिकांश जिलों में युवाओं को प्रेरित करके रक्तदान की टीमें बनाई। 

वर्तमान में रक्तकोष फ़ाउंडेशन की राजस्थान के 23 ज़िलों में ज़िला शाखाएँ है। यहां तक की राजस्थान के बाहर के प्रवासियों की मदद से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बैंगलुरु, हैदराबाद आदि महानगरों में लोगों को रक्तदान हेतु संगठित किया ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति को बड़ी आसानी से रक्त मिल सकें। इसी का परिणाम है कि केवल पाँच वर्षों में ही 1000 से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित करवाकर 92 हज़ार यूनिट से अधिक रक्तदान करवाया जा चुका है। वर्तमान में राजस्थान में सबसे अधिक रक्तदान करवाने का संगठन बन चुका है। हाल ही में रक्तकोष फ़ाउंडेशन द्वारा ‘सर्वाधिक रक्तदान शिविरों से सर्वाधिक यूनिट रक्तदान करवाने’ श्रेणी में इण्डिया बुक ऑफ़ रिकोर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है।

उल्लेखनीय है कि रक्तकोष फ़ाउंडेशन के संस्थापक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी रक्तदान के लिए युवाओं को प्रेरित करने के साथ ही स्वयं भी अभी तक 79 बार रक्तदान कर चुके हैं। 

रक्तकोष फाउंडेशन की कार्यप्रणाली - रक्तकोष फाउंडेशन के द्वारा सतत रूप से रक्तदान शिविर आयोजित करवाकर नजदीकी ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त मुहैया करवाया जाता है। इसके लिए किसी भी शुभ दिवस, महापुरुषों की जयंती अथवा त्यौहार- उत्सव के दिन रक्तदान शिविर आयोजित करवाए जाते हैं। इसके साथ जो प्रतिदिन एमरजेंसी में रक्त की मांग प्राप्त होती है, उसके लिए प्रबंध कार्यकारिणी और जिला शाखाओं का गठन करके सक्रिय युवाओं और समाजसेवी व्यक्तियों को जिम्मेदारी दी गई है। इससे रक्तदान का कार्य बड़े सुगमता से पूरा हो जाता है।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी/ प्रबंध कार्यकारिणी - रक्तकोष फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल विश्नोई, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज सुथार, राष्ट्रीय महासचिव ताराचंद शर्मा, राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अनिल मर्मिट एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नितिशा शर्मा है।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments