गौरक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने सब्जी मंडी के लगाया ताला

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) भोजलावा रोड स्थित सब्जी मंडी के आज गौरक्षक दल कार्यकर्ताओं ने मंडी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और गेट पर ताला लगा दिया। गौरक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने मंडी प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि मंडी परिसर में समय पर सफाई हो और गायों के खाने के लिए सड़ी-गली सब्जी नहीं डालें अन्यथा मजबूरी में फिर दोबारा आंदोलन करना पड़ेगा।


गौरक्षक दल अध्यक्ष कन्हैयालाल सैनी ने मंडी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मंडी में फैल रही गंदगी और पॉलिथीन खाने से कई गायों की मौत हो चुकी है। मंडी के पास बने एक बाड़े में गंदगी और दलदल में अक्सर गायें फंसी रहती है। इससे पहले भी सब्जी मंडी में लगे बिजली के पोल में करंट आने से 2 गायों की मौत हो गई थी। इसके बाद भी मंडी प्रशासन ने अभी तक इस मामले में कोई सुध नहीं ली तो मजबूरन गौरक्षक दल के कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर मंडी का गेट बंद करना पड़ा। 

प्रदर्शन की सूचना पर मंडी प्रशासन के जिम्मेदार लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने सब्जी मंडी परिसर के बाड़े में गंदगी की सफाई कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ और आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मंडी का गेट खोला।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments