प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का चौमूँ में विधायक शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता ने किया भव्य स्वागत

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का जयपुर से सालासर जाते समय विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा बाईपास स्थित आर चंद्रा रिसोर्ट्स के सामने चौमूँ में स्वागत किया गया। इस दोरान सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का स्वागत किया गया। 

प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह को देखते हुए हम आगामी चुनावों में कांग्रेस की नकारा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे और हम जनता के बीच मोदी सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धियों को लेकर जन जन तक जाने का काम करेंगे। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार बड़ी बड़ी घोषणाएँ तो करती है परंतु धरातल पर उनकी वास्तविकता अलग होती है। सरकार बिजली बिलों में फ्यूल चार्ज और सरचार्ज के नाम पर वसूली के बाद अब सब्सिडी को घटाकर बिलों में भेज रही है, जो जनता को राहत देने के बजाए का आहत करने का काम कर रही है। 

इस मौक़े पर देहात मण्डल बांसा अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, ज़िला उपाध्यक्ष बजरंग सोनी, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन यादव, पूर्व अध्यक्ष आशीष दूसाद, पूर्व उपाध्यक्ष कालूराम जाट, भाजयुमो अध्यक्ष एनआर गोरा, मुकेश चोपड़ा, बन्नालाल जाटावाली, पंचायत समिति सदस्य लालचंद यादव, महेश यादव, गुलाब लाम्बा, बाबूलाल गुर्जर, संदीप शर्मा, मुकेश सेनी, गजेंद्र यादव, सुल्तान गुर्जर, महावीर सिंह, प्रशांत यादव, राहुल शर्मा, जेपी जाट, कैलाश सेनी, प्रहलाद टेलर, धर्मेंद्र बंजारा, संदीप कुमावत, शुभम् शर्मा, मातादिन अग्रवाल, सुरेश सेनी, आलोक जांगिड, नितिन खण्डेलवाल, मुकुल अग्रवाल, मदन गोरा, मदन बागड़ा, साँवर कुमावत, शंकरलाल, कमलेश संत, लालचंद सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments