जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
नई दिल्ली (संस्कार सृजन) घटना रविवार की ही है। देर रात करीब 8 बजे दिल्ली के शाहबाद की एक गली खून से सन गई। वजह थी 20 साल के साहिल की सनक, जिसने 16 साल की बच्ची की जान ले ली। लड़की पर चाकू से 16 वार किए गए और यह सब आसपास टहल रहे लोगों की नजरों के सामने हुआ। एक ओर साहिल दरिंदगी कर रहा था। वहीं, आम जनता इसे तमाशा मान गुजर रही थी। सवाल है कि आखिर किसी ने भी साहिल को रोकने की कोशिश क्यों नहीं की?
टीवी की आवाज :-
पास ही रहने वाली अल्का का 6 साल का बेटा बाहर खेल रहा था। चीखने की आवाजें आते ही उन्होंने बच्चे को अंदर खींच लिया। उन्होंने कहा, 'जैसे ही मैंने देखा कि बच्चा सड़क पर खेल रहा है, मैंने उसे अंदर खींच लिया। यह बेहद डराने वाला था।' घटनास्थल से थोड़े ही दूर रहने वाले एक और शख्स बताते हैं कि टीवी की तेज आवाज के चलते उन्हें रोने और चिल्लाने की आवाज सुनाई नहीं दी। उन्होंने कहा, 'जब घर के बाहर ही रहने वाले लोगों ने दखल नहीं दिया, तो हम क्यों दें।'
सुनीता माथुर बताती हैं, 'शाहबाद डेयरी के गुंडे पूरे शहर में बदनाम हैं और हम उनका सामना करने की हिम्मत नहीं कर सकते।' वहीं, सीसीटीवी वीडियो में कथित तौर पर नजर आए एक शख्स के पिता इंद्र देव ने कहा कि वह असहाय होकर देखने के बजाए उसे बचाने के लिए कुछ कर सकता था। देव के मुताबिक, 'जब वह घर आया तो बहुत डरा हुआ था, लेकिन थोड़ी बहादुरी बच्ची को बचा सकती थी।' उन्होंने कहा, 'इस इलाके में और खासतौर से यह गली ड्रग्स लेने वालों के चलते बदनाम है। यह लोग खुले में शराब पीते हैं और अगर कोई सवाल करता है, तो उसपर हमला कर देते हैं। जिस जगह हमले इतने आम हैं, वहां शायद ही कोई अपनी जान जोखिम में डाले।'
दरिंदगी का वीडियो हुआ वायरल :-
शाहबाद में हुई दरिंदगी का करीब डेढ़ मिनट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एक ओर जहां साहिल लगातार नाबालिग पर चाकू से हमले कर रहा है। वहीं, पास से लोगों का शांति से गुजरना जारी है। वीडियो में नजर आ रहा है कि साहिल ने पहले लड़की पर चाकू से हमला किया। बाद में उसने पत्थर उठाकर कई बार उसके शरीर पर पटका। इसके बाद भी वह नहीं रुका और शव पर लात घूंसे बरसाने लगा।
पुलिस ने किया साहिल को गिरफ्तार :-
घटना के करीब 18 घंटों के भीतर ही दिल्ली पुलिस ने बुलंदशहर से साहिल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया है कि पिता के अलावा परिवार के किसी भी सदस्य को हिरासत में नहीं लिया गया है। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने किसी भी चश्मदीद को हिरासत में नहीं लिया है, लेकिन उनसे पूछताछ की है। चार लोगों ने कहा है कि वे पुलिस की किसी भी तरह मदद नहीं कर सकते।'
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069
0 Comments