श्री चित्रगुप्त जी आरती और भजन संध्या का हुआ आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) कायस्थ जनरल सभा, जयपुर के तत्वाधान में सूरजपोल, रामगंज के श्वेत सिद्ध विनायक मंदिर में स्थित 200 साल पुरानी श्री चित्रगुप्त जी की पाषाण प्रतिमा के समक्ष मनमोहक, मधुर, मस्त और रसमयी भजन संध्या एवं आरती का भव्य आयोजन किया गया | कायस्थ समाज़ के बंधु बांधवों ने भाग लेकर भरपूर आनंद लिया और प्रसादी ग्रहण की |

इस महाआरती और भजन संध्या में अवध बिहारी माथुर, मोहन प्रकाश माथुर, राधा मोहन माथुर, गोपी मोहन माथुर, सत्य नारायण माथुर, योगेश माथुर, बीना माथुर ने गणेश जी, राधा गोविंद जी, खाटू बाबा जी, माता जी, श्री चित्रगुप्त जी की मन लुभावनी स्तुतियाँ और भजनों की प्रस्तुतियाँ से सबका मन मोह लिया | जितेंद्र नाग ने भी पहली बार अपनी लिखित स्वरचित श्री चित्रगुप्त महिमामंडन नैन का चैन चुरा कर ले गये, कर लो मन से ध्यान प्रस्तुत कर सबकी वाही वाही बटोरी  | 

मंदिर श्वेत सिद्धि विनायक : -

जयपुर शहर के रामगंज से आगे सूरजपोल बाजार में एक प्राचीन गणेश मंदिर है जिसमें एक साथ तीन मंदिर स्थापित है | यानि गणेशजी के साथ राधा-कृष्ण और चित्रगुप्त भी बिराजे हैं। लेकिन फिर भी मंदिर की श्वेत सिद्धि विनायक के नाम से पहचान है। प्रात: सूर्यदेव अपनी पहली किरणों से गजानंद के चरणों का अभिषेक करते हैं।

श्वेत संगमरमर के पत्थर की होने से यह मंदिर श्वेत सिद्धि विनायक के नाम से प्रसिद्ध है। कहते हैं सिद्धि विनायक की महिमा अपरंपार है। वे भक्तों की मनोकामना को तुरंत पूरा करते हैं। मंदिर के प्रन्यासी महंत मोहनलाल शर्मा ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण जयपुर के महाराजा सवाई रामसिंह के समय कराया गया था। मंदिर की नींव माघ कृष्ण पंचमी को रखी गई थी। गणेश जी की दक्षिणवृत्ति श्वेत प्रतिमा इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत है। ऐसा माना जाता है कि गणेश प्रतिमा की स्थापना तांत्रिक विधि-विधान की गई थी। यही एक वजह है कि यहां गणेश जी की प्रतिमा पर सिंदूर का चोला नहीं चढ़ाया जाता है। प्रतिमा का केवल दूध एवं जल से ही अभिषेक होता है। जिसके चलते इस पर यहां लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। गणेश जी के चारों भुजाओं में सर्पाकार मणिबंध और पैरों में पेजनी है। गणेश जी का जनेऊ भी सर्पाकार है।

पुष्य नक्षत्र, शरद पूर्णिमा, गणेश चतुर्थी तथा अन्य अवसरों पर यहां विशेष आयोजन होता है। इस मंदिर के प्रति आस-पास के लोगों में गहरी आस्था है। यहां बुधवार को बड़ी संख्या में भक्त दर्शनों के लिए आते हैं।

चित्रगुप्त रखते हैं लेखा-जोखा : -

छोटी काशी में श्वेत सिद्धि विनायक एक ऐसा मंदिर है जहां भगवान श्री चित्रगुप्त की भव्य और मनमोहक श्याम वर्णीय पाषाण प्रतिमा स्थापित है। ऐसा माना जाता है कि ईशान कोण में इस मंदिर की स्थापना लोगों के पाप पुण्य का लेखा-जोखा रखने के लिए की गई थी। यहां दीवाली के एक दिन पहले यम चतुदर्शी पर यज्ञ का भी आयोजन होता है। मध्य में राधा-कृष्ण भगवान का मनमोहक मंदिर स्थापित है।

इस महाआरती एवं भजन संध्या में जितेंद्र नाग, एम. बी. माथुर, राधा मोहन माथुर, अवध बिहारी माथुर, देवेंद्र सक्सेना मधुकर, गोपी मोहन माथुर, मोहन प्रकाश माथुर, लाडली शरण माथुर, योगेश माथुर, सत्य नारायण माथुर, शोभित सक्सेना, योगेंद्र कुमार माथुर, शैलेश दत्त माथुर, बीना माथुर, अशोक माथुर, दिनेश माथुर आदि ने भाग लिया |

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments