कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आयोजित हुई बैठक, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) शहर के मोरीजा रोड पर स्थित कांग्रेस कार्यालय गोठवाल भवन पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी के सानिध्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की।

पूर्व विधायक सैनी ने बताया कि कर्नाटक की जनता जनार्दन ने विधानसभा चुनावों में वीर बजरंगबली के नाम का दुरुपयोग करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इसी तरह राजस्थान में भी जनता जनार्दन सांप्रदायिकता की राजनीति करने वाले वालों को मुंहतोड़ जवाब देगी। चौमूँ विधानसभा में जिस तरह वीर बजरंग बली के नाम का इस्तेमाल कर अपनी राजनीति चमकाने के लिए बीजेपी नेता कर रहे है। रोपवे को लेकर जिस तरह से गंदी राजनीति बीजेपी नेता कर रहे है, आने वाले विधानसभा चुनावों में वीर बजरंग बली इनको सबक सिखाने का काम करेंगे। 

इस मौके पर गिरिराज देवंदा को विधानसभा का ब्लॉक अध्यक्ष (पश्चिम), गौरी शंकर कुमावत को ओबीसी प्रकोष्ठ भाग गोविंदगढ़ का अध्यक्ष, चंद्रकला नागोरी को राजस्थान प्रदेश यूथ कांग्रेस कमेटी का महासचिव, विकास मीणा को विधानसभा यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष बनने पर माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। 

इस दौरान पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कृष्णकांत जोशी, पार्षद इमामुद्दीन कुरैशी, रमेश चंद्र सैनी, अशोक कुमार रच्छौया, कमल भातरा, राकेश कुमावत, जिला सदस्य पवन कुमार वर्मा, सरपंच मुकेश कुमार मीणा, नरेश यादव, शंकर लाल यादव, कमलेश मीणा, अभिषेक मोरदिया, मालीराम नेटवाडिया, मिलापचंद, नाथू लाल यादव, बलिराम यादव, छीतरमल बबेरवाल, शंकर लाल मीणा, बसंती सैनी, रामस्वरूप सौंकरिया, पुष्पेंद्र प्रजापति, कन्हैया लाल यादव, प्रकाश अटल, विनोद आर्य, कैलाश चंद्र अटल, राजेंद्र कुमार हिंगोनिया, अशोक यादव, प्रकाश डागर, बंशीधर यादव, बद्रीनारायण सैनी, हरफूल सिंह गढ़वाल, नाथू राम मीणा, मनोज दीक्षित, मुरलीधर जाट, कल्याण डागर, सीताराम यादव, तेजपाल मीणा, रोहिताश मीणा, सुरेश फौजी, रामपाल पींगोलिया, मुकेश मोदी, राजेंद्र यादव, डॉ. पीडी यादव, अनील प्रजापत, सुभाष चंद्र सैनी व राकेश इंदौरा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments