जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सेज के लिए प्रवेश की अंतिम तिथियां घोषित

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

लाडनूं (संस्कार सृजन) जैन विश्वभारती संस्थान में रेगुलर कोर्सेज, ओनलाईन सर्टिफिकेट कोर्सेज व कोरेसपोंडेंस कोर्सेज के लिए प्रवेश प्रारम्भ किए गए है। कुलसचिव प्रो. बीएल जैन ने बताया कि नियमित पाठ्यक्रमों में जैनविद्या एवं तुलनात्मक धर्म व दर्शन, प्राकृत, संस्कृत, अहिंसा एवं शांति, राजनीति विज्ञान, योग एवं जीवन विज्ञान, एमएसडब्लू, अंग्रेजी व एमएड में स्नातकोतर एवं पीएच.डी. कोर्सेज करने के लिए प्रवेश लिया जा सकता है। 

बीए., बी.काॅम.,बी.एससी., बी.एड., बीए-बीएड, बीएससी-बीएड के ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए भी प्रवेश शुरू किया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गई है। पीएचडी के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून रहेगी। विश्वविद्यालय से ऑनलाईन सर्टिफिकेट कोर्सेज के विषयों में ज्योतिष, वास्तु, जैन आगम, जैन धर्म एवं दर्शन, फिलाॅसोफिकल काउंसलिंग एक्सपरीमेंट विथ सेल्फ, प्राकृत का सामान्य बोध, प्राकृत (बेसिक एंड एडवांस्ड), संस्कृत (बेसिक एंड एडवांस्ड), योगा एंड नेचुरोपैथी, योग एवं जीवनविज्ञान, बी इन्चार्ज ऑफ योरसेल्फ (डाटेटिक्स) शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि पत्राचार पाठ्यक्रमों में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में जैनोलोजी, हिन्दी, इंग्लिश, योग एवं जीवन विज्ञान, अहिंसा एवं शांति व राजनीतिक विज्ञान विषय निर्धारित हैं तथा अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में बीए एवं बीकाॅम किए जा सकते हैं। इसमें योगा एवं प्रेक्षाध्यान में सर्टिफिकेट कोर्स भी किया जा सकता है। इन ऑनलाईन एवं पत्राचार के दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त रखी गई है।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments