जयपुर में 3 वर्षीय मासूम को वैन ने रौंदा,ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजधानी जयपुर में घर के बाहर खेल रहे 3 साल की मासूम को वैन ने रौंद दिया। शरीर पर वैन चढ़ने से बच्चे के लीवर में चोट आई है। साथ ही आंतों में सूजन आ गई। एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में मासूम का प्राइवेट हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर है। घर के पास लगे CCTV केमरे में पूरी घटना कैद हो गई।

पुलिस ने बताया कि गौतम पथ रामनगर निवासी घीरू सिंह राठौड़ ने शिकायत दर्ज करवाई है। उनका तीन साल का बेटा अदवेद सिंह शुक्रवार सुबह घर के बाहर खेल रहा था। सुबह करीब 8:12 बजे सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान वैन ने अदवेद को चपेट में लिया। जो रौंदते हुए निकल गई। शरीर पर गाड़ी चढ़ाकर ड्राइवर भाग निकला।

गंभीर हालत में रोड पर अदवेद को देखकर लोगों ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने तुरंत उसे मानसरोवर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे नियो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

पीड़ित ने तीन साल के बेटे के एक्सीडेंट को लेकर पुलिस को शिकायत दी। वारदात स्थल के पास लगे CCTV फुटेज में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। CCTV फुटेज के आधार पर वैन और उसके ड्राइवर की तलाश की जा रही है। 

बच्चे के दादा रणवीर सिंह ने बताया कि अदवेद की स्थित गंभीर है। उसे डॉक्टर्स ने वेंटिलेटर पर रख रखा है। डॉक्टर्स का कहना है कि गंभीर हालत होने के कारण बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया है। उसका इलाज चल रहा है। सोडाला थाने में शनिवार शाम एक्सीडेंट का मामला दर्ज करवाया है।

पड़ोसी अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि मैं घर के चौक में बैठा था। बाहर निकलकर आया तो देखा वैन ने अदवेद को टक्कर मार दी। उसके ऊपर से निकल गई। दौड़कर अदवेद को गोद में उठाकर गाड़ी के पीछे भी भागा, लेकिन ड्राइवर वैन को तेजी से भाग ले गया। गंभीर हालत में दौड़कर अदवेद को उसके घर लेकर गया। परिजनों को घटना के बारे में बताकर टक्कर मारने वाली गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर बताए। परिजनों ने तुरंत अदवेद को हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचाया।

एक्सीडेंट थाना (साउथ) ने बताया कि सोडाला थाने में दी शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। रणवीर सिंह राठौड़ की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments