जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) आज धौलपुर के राजाखेड़ा के पास महंगाई राहत कैंप की सभा में गहलोत ने पायलट कैंप के विधायकों पर सरकार गिराने के लिए बीजेपी से पैसा लेने का आरोप फिर ताजा करके सियासी विवाद को हवा दे दी है। गहलोत ने कहा- उस वक्त हमारे विधायकों को 10 से 20 करोड़ बांटा गया। वह पैसा अमित शाह को वापस लौटा देना चाहिए।
सीएम ने कहा- अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और गजेंद्र सिंह शेखावत इन सबने मिलकर हमारी सरकार को गिराने का षड्यंत्र किया। राजस्थान में विधायकों को पैसे बांट दिए। यह लोग वापस पैसा नहीं ले रहे हैं। मुझे चिंता लगी हुई है, ये वापस पैसा क्यों नहीं ले रहे हैं? यह पैसा वापस क्यों नहीं मांग रहे हैं?हमारे विधायकों से मैंने यहां तक कह दिया कि जिसने 10-20 करोड़ लिया है। उसमें से कुछ खर्च कर दिया हो तो वह हिस्सा मैं दे दूंगा। मैं एआईसीसी से दिलवा दूंगा। आप अमित शाह को पैसा वापस दे दीजिए।उन्होंने कहा- 10 करोड़ लिया है तो 10 करोड़, 15 करोड़ लिया तो 15 करोड़ उसे वापस दीजिए। उसका पैसा मत रखो। उसका पैसा रखोगे तो हमेशा आप पर दबाव बनाकर रखेगा। गृहमंत्री भी है, धमकाएगा, डराएगा जैसे वो गुजरात में करता है। महाराष्ट्र में डरा धमकाकर शिवसेना के दो टुकड़े कर दिए। अमित शाह बहुत खतरनाक खेल खेलते हैं।
विधायकों ने गलती कर दी कोई बात नहीं, भूलो और माफ करो
गहलोत ने कहा- मैंने विधायकों से कहा है, तुमने गलती कर दी कोई बात नहीं। भूलो और माफ करो। तुमने करोड़ दो करोड़ खर्च कर दिया तो बता दीजिए मुझे। मैं खानापूर्ति कर लूंगा, कांग्रेस अध्यक्ष से कह कर। उसका पैसा वापस दो ताकि आप इंडिपेंडेंट होकर काम कर सको। मैं पूरा साथ दूंगा।
मेरी ड्यूटी बनती है, तुमने गलती कर दी कोई बात नहीं। मुझे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया है। मेरी ड्यूटी बनती है कि मैं पुरानी बातें भूल कर सबको साथ लेकर चलूं। किसी के भी काम में मैंने कोई कमी नहीं रखी। मैं सबको साथ लेकर चला। आप सबको साथ लेकर चलो और पार्टी को जीता कर लाओ। मैंने कहा है बचपन से मेरा संकल्प है मैं अंतिम सांस तक प्रदेशवासियों की सेवा करना चाहता हूं।
रोहित बोहरा, चेतन डूडी, दानिश मेरा साथ नहीं देते तो मैं आज सीएम नहीं होता
गहलोत ने कहा- हमारे तीन विधायक रोहित बोहरा, डीडवाना विधायक चेतन डूडी और सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार टाइम पर मेरा साथ नहीं देते तो आज मैं आपके सामने मुख्यमंत्री के रूप में खड़ा नहीं मिलता। बीजेपी ने कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में सरकार गिरा दी।
बीजेपी विधायकों की खरीद-फरोख्त करके सरकारी गिरा रही है। 10 करोड़, 20 करोड़, 25 करोड़ मिलेंगे तो अच्छे-अच्छे एमएलए बिक जाते हैं। किस प्रकार 3 सरकारें चली गई। बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या कर दी। ये खतरनाक लोग हैं। जो सत्ता में बैठे हुए हैं इनका लोकतंत्र में कोई विकास विश्वास नहीं है केवल लोकतंत्र का मुखौटा पहने हुए हैं।
सीएम ने कहा- हमारी सरकार को गिराने के लिए पूरा षड्यंत्र किया गया। करोड़ों रुपए खर्च किया गया। बोहरा,डूडी और दानिश के अलावा दो और विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा और गिर्राज सिंह मलिंगा भी हमारे साथ थे, तब 102 विधायक इकट्ठे हुए। मुझे यह कहना पड़ा मैं आप सबका अभिभावक रहूंगा। आप चिंता मत करो।
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069
0 Comments