समाजसेवियों ने साफ सफाई कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

नीमकाथाना (संस्कार सृजन) गुहाला निकटवर्ती ग्राम पंचायत नृसिंहपुरी के अधीनस्थ ग्राम करणपुरा में रविवार को 'रविवारीय स्वच्छता मोहल्ला अभियान' के तहत समाजसेवी तेजपाल सैनी एवं पंकज सैनी ने मोहल्ले में साफ-सफाई कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 

साफ-सफाई के दौरान मोहल्ले में नालियों एवं आम-रास्ते की साफ-सफाई कर आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। आम रास्तों से आने वाले राहगीरों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्पित कर जीवन में स्वच्छता अपनाने का आव्हान भी किया गया। आमजन ने इस नेक कार्य की जमकर सराहना की। कचरे को स्वच्छता ट्रॉली में डालकर दूर-दराज के गड्डों में कचरे का निस्तारण किया गया। 

तेजपाल ने कहा कि अपने घरों, सार्वजनिक स्थलों सहित अन्य स्थलों को साफ-सुथरा रखने महत्ती आवश्यकता है तांकि नाली में ठहरे हुए पानी में मच्छर उत्पन्न नही हो सके और बीमारियों को बढ़ावा नही मिले। आमजन को जागरूक रहकर साफ-सफाई के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की दरकार है। पर्यावरण का संरक्षण करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments