माता पिता की स्मृति को बनाए रखने के लिए जनोपयोगी पुण्य के कार्य करें:डोटासरा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

लक्ष्मणगढ़ / जयपुर (संस्कार सृजन)  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, लक्ष्मणगढ़ विधायक पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि वर्तमान युग में किये जाने वाले पुण्य के कार्यो में यदि वास्तविक पुण्य के काम है तो वो है मां बाप की सेवा। और उनके जाने के बाद व्यर्थ का दिखावा व खर्चा करने की बजाय उनकी स्मृति में जनोपयोगी पुण्य का कार्य करना चाहिए जैसा कि बागड़ी परिवार की ओर से सेवा के कार्य कर प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने, जरूरतमंदों के चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर, प्रतिभा सम्मान समारोह जैसे आयोजन कर माता पिता की याद को चिरस्थाई बनायें हुए हैं।

पीसीसी चीफ डोटासरा  सैनी भवन में संतरा देवी आंनद कुमार बागड़ी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर समाजसेवी स्व. आनंद कुमार बागड़ी की नवीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम, महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा सम्मान व  41 विभिन्न विभूतियों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। योगीश्वर महादेव सिद्धपीठ सरजुसागर कोटबांध की महंत साध्वी डॉ योगश्री के सानिध्य एवं ट्रस्ट के संरक्षक अनिल कुमार बागड़ी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए डोटासरा ने नगरपालिका को अपग्रेड करने तथा पालिका के नवीन भवन के लिए 5 करोड़ रुपए, फुले सर्किल अंबेडकर, परशुराम सर्किल  निर्माण व मूर्ति के लिए विधायक कोटे से 5-5 लाख तथा महात्मा फुले छात्रावास के लिए ट्यूबवेल,पानी की टंकी व सड़क बनाने की घोषण की । प्रारंभ में मंचस्थ अतिथियों  स्व बागड़ी के चित्र के समकक्ष द्वीप प्रज्जविलत कर व श्रद्धा सुमन अर्पित किये। 

समारोह को पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, पालिका अध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी,गो सेवा आयोग राजस्थान सरकार में सदस्य मोतीलाल सांखला,बंजर भूमि चारागाह विकास बोर्ड राजस्थान सरकार में सदस्य ताराचंद सैनी, राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य पवन बूटोलिया ने भी संबोधित किया। समारोह पालिका उपाध्यक्ष बनवारी पाण्डेय, उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार मीणा, सीकर उपपंजीयक भीमसेन सैनी, पुलिस निरीक्षक मनोज चौधरी, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा, सरकारी उप जिला अस्पताल के प्रभारी डॉ अटल भास्कर, सैनी समाज के अध्यक्ष रामगोपाल चुनवाल, समाजसेवी रामगोपाल राकसिया, रामप्रसाद राकसिया, सुनील सैनी, नरेश मिटावा, दीनदयाल सैनी, बनवारी इंदौरिया, हरिप्रसाद राकसिया,माटी कला बोर्ड के सदस्य सुरेश कुमावत,पवन टांक मंचस्थ अतिथि थे। प्रारंभ में महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया ने स्वागत भाषण दिया जबकि ट्रस्ट के मंत्री पत्रकार बाबूलाल सैनी ने ट्रस्ट की गतिविधियों, कार्यक्रम की रूपरेखा व अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया। संचालन महेंद्र चुनवाल व सज्जन बबेरवाल ने किया। 

इस अवसर पर महेश बागड़ी प्रेम प्रकाश बागड़ी, राजकुमार कम्मा सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष बनवारी लाल पापटाण, महावीर प्रसाद गौड़, पुर्णमल राकसिया, विनोद गौड़, सैनी अधिकारी कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष झाबरमल सिंगोदया, फुले ब्रिगेड के तहसील अध्यक्ष मनोज राकसिया, देहात अध्यक्ष विनोद सांखला, शहर अध्यक्ष राकेश गौड़, युथ अध्यक्ष जितेंद्र टांक, सहायक लेखाधिकारी ताराचंद सांखला, बैंक प्रबंधक अनिल राकसिया,पार्षद प्रतिनिधि बादल सैनी, पूर्व पार्षद सत्यनारायण पापटाण, जयप्रकाश सिंगोदिया, प्रमोद भभैवा, दिलीप चुनवाल, निर्मल टांक, शिवप्रकाश राकसिया, संजय सतरावला, शुभकरण चुनवाल, फुलचंद राकसिया, छाजूराम गौड,रतन लाल भभैवा, अनिल गौड़, श्रीराम भभैवा, विकास गौड, कैलाश जाजम, मनोज धाभाईयो की ढाणी, भंवरलाल सेठों की कोठी, श्रीचंद बगड़ी,अमित सनवाली, सुरेश बगड़ी, कैलाश चंद्र खडोलिया बोदलासी,गौतम बोदलासी, भंवरलाल नेछवा, सुनील लालासी, नरेन्द्र बठोठ, महेश बिडोदी, बजरंग सिंगोदडा, मनीष भाटी, बलदेव चुनवाल, सुशील चुनवाल, लालचंद जाजम, महावीर जाजम, योगेश जाजम, हितेश सैनी, कृष्ण कुमार टांक, परमेश्वर भैरिया, परमानंद टांक, मुकेश खडोलिया, गोविंद गौड़, भागीरथ गौड़, महेंद्र पीटीआई, सुरेन्द्र सेठों की कोठी, शंकर लाल सांखला, नेमीचंद, रामस्वरूप पीटीआई, अनिल राकसिया आदि ने मंचस्थ अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर साल ओढ़ाकर व प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया जबकि ऋतु बागड़ी,आशा कम्मा ने तिलकार्चन किया। इस अवसर पर सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष विनोद सिंगोदया, सत्यनारायण राकसिया, देवाराम, मनोज सुईवाल, भगवान दास तोदी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत, बगडिया स्कूल के सचिव पवन गोयनका, महावीर सेवा समिति के अध्यक्ष ललित भूत, मंत्री अनिल मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के तहसील अध्यक्ष संदीप बजाज, बीसूका सदस्य एडवोकेट प्यारेलाल मीणा, संजीव भानुका, शिक्षक नेता रामावतार फगेडिया,देवीसिं मूण्ड, पाटोदा सरपंच महेंद्र ढाका, बनवारी ढाका सनवाली,यालसर सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र गढ़वाल, मुकेश मानासी, जाजोद सरपंच प्रतिनिधि महादेव, नंदलाल पालड़ी, हरदेव धाननी,श्रवण दिसनाउ, डॉ कुलदीप ढाका, सुरेन्द्र रूहेला, पार्षद शबाना,चांद खान शुभकरण बिवाल, विनोद मिटावा, होशियार सिंह, राधेश्याम जांगिड़, बाबूलाल टांक, मुकेश टांक, शिवकुमार सिंगोदिया, रामप्रसाद बनाई,श्रवण मानासी, प्रकाश सारण, कन्हैया लाल गौड़, दिनेश गौड़,सुलतान गढ़वाल, रंगलाल माधोपुरा, साधुराम, सत्यनारायण सिंगोदिया, विकास,धनप्रकाश मोदी, ओमप्रकाश नागवान, बालकृष्ण जोशी, पत्रकार संजय सैनी,शशिकांत पुजारी, प्रभाष नारनोलिया, संदीप जोशी, मुकेश कुमावत, अनुराग काछवाल सहित बड़ी तादाद में महिला पुरुष मौजूद थे। इस अवसर पर सीकर को संभाग बनायें जाने पर, लक्षमनगढ मे महात्मा फुले सर्किल बनाने, लक्षमनगढ में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए जाने एवं फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने पर आयोजन समिति की ओर से नागरिक अभिनंदन किया गया जबकि ट्रस्ट की ओर से महात्मा फुले सेवा सम्मान के लिए शिक्षाविद् सत्यनारायण बबेरवाल, समाजसेवी बलबीर सिंह सारण को भामाशाह के रूप में विनोद गौड, दीपचंद कटारिया को तथा लोक अभियोजक एडवोकेट सत्यनारायण चुनवाल सहित साढ़े चार दर्जन विभूतियों को सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट:-बाबूलाल सैनी 

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments