प्रसिद्ध मूर्तिकार अर्जुन लाल वर्मा गोविंदगढ़ की कला को नहीं पहचान पाया स्थानीय जन व प्रशासन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) दुनिया भर में आज कला के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय कला संघ द्वारा घोषित 15 अप्रैल को विश्व कला दिवस मनाया जा रहा है । इस वर्ष का विषय "कला स्वास्थ्य के लिए अच्छा है" रखा गया है । दुनिया भर में विश्व कला दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक, कार्यक्रम, सम्मेलनों, प्रदर्शन एवं कार्यशालाओ का आयोजन किया जाता है । शैक्षणिक संस्थानों में बच्चों व युवाओं को कला से जोड़ने के लिए तरह-तरह के आयोजन आदि किए जा रहें हैं और यही नहीं समाज के विकास में कला के महत्व योगदान को भी बताया जाता है । 

मूर्तिकार अर्जुन लाल वर्मा

दिया तले अंधेरा विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार और चित्रकार को सम्मान का इंतजार :-

इसे कला का दुर्भाग्य ही माना जाएगी दुर्भाग्य है कि गोविंदगढ़ कस्बे में जन्मे अर्जुन लाल वर्मा स्वतन्त्र मूर्तिकार और चित्रकार जिन्होंने अपना पूरा जीवन मूर्तियां निर्मित करने एवं चित्रकारी में गुजारा है बावजूद इसके आज तक स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने इस कलाकार का सम्मान नहीं किया । 77 वर्षीय चौमूं  क्षेत्र के इस सुप्रसिद्ध कलाकार की कला एवं चित्रकारी को विदेशों में सराहा, लेकिन दुर्भाग्य ही समझा जाए कि आज तक स्थानीय शासन प्रशासन को इनकी कला को संरक्षण एवं प्रोत्साहन नहीं मिल पाया । 

उच्च शिक्षित प्रशिक्षित हैं, मूर्तिकार अर्जुन लाल वर्मा :- 

सन 1946 में जन्में मूर्तिकार अर्जुन लाल वर्मा ने सवाई राम सिंह शिल्प कला मंदिर ,जयपुर से चित्रकला में 3 वर्ष की डिग्री, राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट, जयपुर चित्रकला में 3 वर्षीय डिग्री, आर सी सी मूर्ति शिल्प मयूर गर्ल्स एंड वाटर फॉल्स में विशेष दक्षता प्राप्त कर,  एंडेवर कोर्स प्रशिक्षण इंस्टिट्यूट ऑफ, माउंटेयररिंग्स, उत्तरकाशी 1982 में प्राप्त किया । वर्मा ने ध्यान एवं योग साधना प्रशिक्षण केंद्र, पिलानी, राजस्थान में सन 2005 में प्राप्त किया ।

विदेशों में वर्मा की चित्रकारी और मूर्तिकाररी को सराहा मिले पुरस्कार :-

स्थानीय शासन प्रशासन द्धारा कभी पुरस्कार या सम्मान नहीं मिलने से कुंठित मूर्तिकार अर्जुन लाल वर्मा को राज्य पुरस्कार, राजस्थान, ललित कला अकादमी पुरस्कार 1968, प्रोग्रेसिव आर्किटेक्ट ग्रुप अवार्ड 1980, राज्यपाल पुरस्कार 1986, नई शिक्षा पद्धति पर 118 × 36 का सीमेंट वॉल पैनल का निर्माण किया । वर्मा बी ई टी अवार्ड, विशिष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए 1987 पुरस्कृत हुए । प्रतिभा सम्मान शेखावाटी  हस्तशिल्प कला मेला, झुंझुनू में 2001, महात्मा गांधी फाउंडेशन द्वारा 2001 प्रतिभा सम्मान, जल चेतना यात्रा एवं किसान महोत्सव पंचायत समिति सूरतगढ़ द्वारा भी 2006 में सम्मानित किया गया ।

प्रसिद्ध मूर्तिकार और चित्रकार वर्मा की इन महत्वपूर्ण कार्यों में रही भागीदारी :-

कला कुंज, शीरवाली कोठी, पुराना बस स्टैंड, गोविंदगढ़, जयपुर निवासी स्वतंत्र चित्रकार एवं मूर्तिकार अर्जुन लाल वर्मा ने जयपुर, झुंझुनू, पिलानी, केलिफोर्निया यूएसए, में एकल प्रदर्शनी लगाने सहित राजस्थान ललित कला अकादमी, पीएजी सरस्वती आर्ट ग्रुप, पिलानी, सृष्टि आर्टिस्ट ग्रुप, पिलानी आर्किटेक्ट ग्रुप द्वारा आयोजित कला प्रदर्शनी में भाग लिया ।

अर्जुन वर्मा की कला संग्रह :-

क्षेत्र की सुप्रसिद्ध कला की मूर्ति ने अपनी कलाओं का संग्रह कर अनेकों कला दीर्घाओ का निर्माण किया है । बिरला म्यूजियम, पिलानी, बिरला हवेली म्यूजियम, पिलानी, जवाहर कला केंद्र, जयपुर, राजस्थान ललित कला अकादमी, संजय शर्मा मेमोरियल म्यूजियम, जल महल, कनक घाटी, जयपुर, बिरला मंदिर म्यूजियम, जयपुर, देश-विदेश के निजी संग्राहालयो, देव स्थानों तथा मंदिरों में मूर्तियों एवं चित्र प्रदर्शित किए हैं । वर्तमान में साईंमाला डूंगरी, पडंगा, देवमाली एवं मध्य प्रदेश के कई देव मंदिरों के लिए विशेष का मूर्तियो के सृजन का सराहनीय कार्य किया है।

कलाकृतियों के साथ कैलाश सामोता 
शिक्षाविद कैलाश सामोता ने कहा कि ख्याति प्राप्त स्वतंत्र चित्रकार एवं मूर्तिकार अर्जुन लाल वर्मा संपूर्ण  प्रदेश व देश के लिए एक अमूल्य कला धरोहर है, जिनकी कला को संरक्षण सम्मान प्रदान करना स्थानीय शासन प्रशासन की जिम्मेदारी है । आज तक चौमूं उपखंड एवं जयपुर जिला प्रशासन द्वारा इस कला की मूर्ति को सम्मानित नहीं करना कलाकारों की अनदेखी है ।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments