जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) शाखा चौमूं के तत्वावधान में अंबेडकर जयंती के अवसर पर समरसता संगोष्ठी का आयोजन किया गया | मुख्य अतिथि रामलाल शर्मा ने समरसता का सच्चा अर्थ सबका साथ, सबका विकास ,सबका विश्वास बताया | उन्होने कहा कि हमें अतीत की बातों को भुलाकर समाज के सभी वर्गों को एक साथ आपसी विश्वास के साथ रहना होगा। अमृत काल के समय देश तेजी से आगे बढ़ रहा है इसमें समाज के प्रत्येक वर्ग का महत्वपूर्ण योगदान है।
मुख्य वक्ता पूर्व राज्य सभा सांसद रामकुमार वर्मा शिक्षक संघ की समरसता दिवस मनाए जाने की पहल का स्वागत किया | उन्होंने बताया कि डॉ. अंबेडकर एक महामानव व युग दृष्टा थे जिसके कारण समाज का एक बड़ा वंचित वर्ग मुख्यधारा में आया व आज राष्ट्र निर्माण में कंधे से कंधा मिलाकर अपना सहयोग प्रदान कर रहा है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगठन के प्रदेशाध्यक्ष नवीन कुमार शर्मा ने संगठनात्मक वृत्त प्रस्तुत करते हुए समरसता दिवस को संगठन का स्थायी कार्यक्रम बताया व पूरे प्रदेश में इसके तरह 400 से अधिक कार्यक्रम मनाए जाने की बात कही । उन्होने कहा कि देश कि दशा एवं दिशा में शिक्षक जैसे प्रबुद्घ वर्ग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है | समाज में समरसता का वातावरण रहे इस दिशा में भी हमें अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी ।
जिलाध्यक्ष चौथमल कुमावत ने कहा कि सामाजिक भेदभाव खत्म करना और सभी वर्गों में प्रेम उत्पन्न करना ही सामाजिक समरसता है । सामाजिक समरसता के कारण ही आज भारत तेजी से विकास कर रहा है । हमारे बाहरी और आंतरिक में भावों,विचारों में सामाजिक समरसता हो ताकि एक दूसरे में प्रेम ,सद्भाव और समर्पण भाव उत्पन्न हो सके।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बालकृष्ण भारद्वाज, अशोक गोरा, प्रदेश मीडिया प्रकोष्ठ सदस्य रोहिताश दादरवाल का भी पाथेय प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के संयोजक निर्विकार शर्मा ,सह संयोजक नरसीराम हरितवाल व अशोक कुमार ने बताया कि इस अवसर पर सेवानिवृत्त 45 शिक्षकों व शिक्षा में नवाचार कर रहे 5 शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर हरफूल घोंसलिया (जिला कार्यवाह), प्रदीप कुमार गुप्ता ,निधि छीपा, तारशंकर शर्मा, अर्जुन सिंह, सुरेंद्र कुमार शर्मा, रूप किशोर भारद्वाज ,प्रकाश चंद्र चौधरी ,बजरंग लाल कुमावत, लक्ष्मीकांत पुरोहित , रंजू सुरोलिया, प्रमिला वर्मा, अर्जुन घोसल्या, सीताराम शर्मा, मीनू जुनेजा, चंपा यादव, सुभिता कुमावत, बनवारी लाल सैनी, बनवारी लाल देवन्दा, सुणीलाल यादव, मनोज कुमार सिंगोदिया, फूलचंद रैगर, शिवरतन शर्मा,उदयवीर सिंह, अमित कुमार राजोरिया, मनोज कुमार कुमावत, प्रवीण कुमार शर्मा, हिमांशु शर्मा, मुकेश कुमार, विमल कुमार, श्रवण कुमार शर्मा सोहन लाल, गजानंद बुनकर, सांवरमल बुनकर, बनवारी लाल मीणा सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे |
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069
0 Comments