नि:शुल्क नेत्रदान जाँच शिविर का हुआ आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) एस एस जैन सुबोध पी जी (ऑटोनोमस) महाविद्यालय जयपुर मे महाविद्यालय की "राष्ट्रीय सेवा योजना"  इकाई की और से एक नि:शुल्क नेत्रदान जाँच शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन "ऑप्टिक गेलैक्सी के तत्वाधान मे किया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न स्वंय सेवक एंव स्वयं सेविकाओं ने अपने नेत्र की जाँच करायी। साथ ही साथ महाविद्यालय के अन्य अध्यापक गणों ने भी अपने नेत्रों की जाँच करायी। 


इस जाँच शिविर मे लगभग 265 स्वयं सेवकों ने भाग लिया।  महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. बी. शर्मा ने स्वयं सेवकों को अपने विचारों से लाभांवित किया और उन्होंनें बताया की डॉ. अंकिता यादव, नेत्र विशेषज्ञ ने नेत्र परीक्षण किया। शिविर के दौरान (राष्ट्रीय सेवा योजना) के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पवन शर्मा, डॉ विशाल गौतम, डॉ बाबूलाल शर्मा, डॉ. लोकेश जैन आदि उपस्थित रहे। 

स्वयं सेवक के रूप मे अक्षय मौर्य, शुभम पारीक, रिया कुमारी, जय गौतम, शुभम गौतम, राशि चौधरी, नेहा गुप्ता, सचिन पारीक, शुभम कश्यप, रुद्राक्ष शर्मा, खुशी शर्मा, आकांक्षा शर्मा, आदि ने इस शिविर मे अपनी सेवाएं दी।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments