अपनों की स्मृति में होने वाले आयोजनों से यादाश्त बनी रहती है:ओमदास महाराज

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

लक्ष्मणगढ़ (संस्कार सृजन) सांगलिया पीठ के पीठाधीश्वर ओमदास महाराज ने कहा की अपनों की याद को बनाए रखने के लिए उनकी स्मृति में सेवा के कार्य करते रहने चाहिए ताकि पूर्वजों की याद हमेशा बनी रहे।


महाराज ब्रह्मानंद बगीची में स्व.बृजमोहन सैनी (सिंगोदया) की तृतीय पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में उक्त विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर आयोजित शिविर में 792 रक्त का संग्रहण हुआ। जो लक्षमनगढ के इतिहास में एक नया इतिहास रचा गया। सूत्रों के अनुसार लक्षमनगढ के इतिहास में पहली बार इतनी युनिट रक्त के संग्रहण का एक रिकॉर्ड कायम हुआ है तथा कीर्तिमान स्थापित हुआ है । आयोजन समिति की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व हेलमेट प्रदान कर सम्मानित किया। 

प्रारंभ में आयोजन समिति की ओर से लक्षमनगढ में पहली बार आगमन पर महाराज को जुलूस के रूप में शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए डीजे के साथ कार्यक्रम स्थल पर लाया गया। कार्यक्रम स्थल पर महाराज ने स्व. सिंगोदया की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जविलत कर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी | इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी, व्यापारी एवं प्रबुद्ध जनों ने रक्तदाताओं की होंसला अफजाई की तथा स्व. सिंगोदया के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर आयोजन समिति की ओर से विनोद सैनी, ओमप्रकाश सैनी,संपत सैनी, रामावतार सिंगोदिया, महेंद्र सिंगोदया, शिवकुमार सिंगोदया ने सांगलिया पीठ के पीठाधीश्वर ओमदास महाराज, कृष्ण दास महाराज एवं ब्रह्मानंद बगीची के महंत जगदीशानंद का माल्यार्पण, श्रीफल, शाल एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर आशीर्वाद लिया। जबकि महाराजश्री ने रक्तदाताओं को हेलमेट व प्रशस्ति पत्र तथा जनप्रतिनिधियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं तोदी महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकर्ताओं को प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन महेंद्र चुनवाल व सज्जन बबेरवाल ने किया । 

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, लक्षमनगढ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे दिनेश जोशी, अंबेडकर विचार मंच के अर्जुन लाल जसरासर, बाल्मिकी समाज के शुभकरण बिवाल,नायक समाज के प्रहलाद नायक, खटीक समाज के नरेश खींची,भीम सेना सज्जन हापास, तेजा सेना के जिला अध्यक्ष विजेंद्र पुनिया, सैनी समाज के अध्यक्ष रामगोपाल चुनवाल, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुभाष जोशी,उप कोषाधिकारी सज्जन कुमार सैनी, झाबरमल सिंगोदया, ताराचंद सांखला, महेंद्र चुनवाल, निर्मल टांक सीकर, तोदी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत, बगडिया स्कूल के सचिव पवन गोयनका, लोक अभियोजक एडवोकेट सत्यनारायण सैनी,रामगढ़ शेखावाटी नगरपालिका के चैयरमेन दूदाराम, लक्षमनगढ नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष एडवोकेट ललित पुरोहित शहर भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन दायमा, ओबीसी कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राकसिया के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महाराज को माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा रक्तदाताओं का होंसला अफजाई की इस अवसर पर सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष विनोद गौड, गिरधारी राकसिया, उधोगपति अनिल बागड़ी, पंचायत समिति सदस्य अमृत ख्यालिया, खुमाराम ढाका,पार्षद विष्णु शर्मा, रामावतार पंवार,पवन बाल्मिकी, विनोद कुमार, राजेन्द्र कुमार, विकास, मुकेश टांक, एडवोकेट सज्जन सतरावला, पार्षद प्रतिनिधि सज्जन गौड़, शहर भाजपा महामंत्री जगदीश भभैवा, महावीर जाजम,  मनोज सुईवाल, सत्यनारायण राकसिया, सोहनलाल चुनवाल, कैलाश टांक, बुद्ध प्रकाश अलखपुरा, मुकेश खडोलिया रामस्वरूप भभैवा, यश सिंगोदया, मघराज चुनवाल, महावीर चुनवाल, सुरेश चुनवाल, विष्णु गौड़ राजकुमार भाटी, घनश्याम गौड़, कुलदीप सिंगोदया, पूर्व जिला परिषद सदस्य विजयपाल बगडिया, पूर्व सरपंच हरि मंडार,ललित पंवार पूर्व पार्षद हरिप्रसाद मंडार, हनुमानदल के सुभाष सुरोलिया, मयंक शर्मा,पन्नेसिंह बगड़ी, भाजयुमो के पूर्व प्रदेश महामंत्री मनोज बाटड़, एडवोकेट मुकेश सेवदा, बालिका स्कूल के सचिव ओमप्रकाश जांगिड़, विकास रूहेला,समीर छावछरिया, संदीप नेता, हरलाल धायल, रामप्रसाद बनाई, भागीरथ गौड़,देवा राम सुईवाल, गणेश चौहान, हरलाल सिंह महरिया, पूर्व सरपंच हंसराज बाटड़,साबिर अली दान सिंह, बाबूलाल सैनी प्रभाष नारनोलिया, राजेश राजू सैनी मुकेश कुमावत सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारी, पत्रकार अधिवक्ता व प्रबुद्ध जन मौजूद रहे । आयोजन समिति की ओर से ओमप्रकाश, विनोद,संपत सिंगोदया ने आभार जताया।

रिपोर्ट : बाबूलाल सैनी 

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments