जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से रेखा राज मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चेयरपर्सन त्वेषा - द लाइटेड लेम्प ग्लोबल फाउंडेशन एवं उनकी टीम द्वारा द्वितीय एनुअल ग्लोबल अवॉर्ड फॉर वूमेन का भव्य आयोजन होटल शिव पैलेस न्यू सांगानेर रोड सोडाला में किया गया । जिसमें करीब 51 महिलाओं का सत्कार उन्हें ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं शपथ ग्रहण समारोह से हुई जिसमें महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की बात की गई । मंच संचालन फाउंडेशन की फाउंडर त्वेषा ने स्वरचित कविता से किया। कार्यक्रम की बागडोर अनीता जैन, काशवी जैन , लता ,कल्पना एवं कोमल माखीजा ने संभाली । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अर्चना शर्मा चेयरमैन समाज कल्याण विभाग मौजूद रही। विशिष्ट अतिथि ममता शर्मा , गेस्ट ऑफ ऑनर कुसुम यादव ,पूनम शर्मा, रेशमा खान, निर्मला जैन ,पूनम खंगारोत , प्रिया मोदी भी मौजूद रही।
नन्हें - नन्हें बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की | कार्यक्रम में नन्हें कृष्ण और राधा के भावपूर्ण नृत्य से सभी मंत्रमुग्ध हो गए । अनीता कक्कड़ की मनमोहन लेने वाली संगीतमय प्रस्तुति को प्रथम एवं सोनिया को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।
रेखा राज ने कहा कि किसी किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए उसकी शुरुआत होना बहुत जरूरी है । इसी आशा के साथ उन्होंने इस फाउंडेशन की स्थापना की है , जिससे वह असहाय और जरूरतमंद तक पहुंच सके और को इस मिशन को पूरा करने के लिए सभी मौजूद सदस्यों से आगे बढ़ने की एवं संस्था से जुड़ने की अपील की । उन्होंने कहा उनकी यह संस्था नारी जीवन को सुगम एवं आनंदमय बनाने के लिए अनवरत प्रयत्नशील रहेगी । श्रीमती अर्चना शर्मा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण यानी विश्व का सशक्तिकरण इसलिए हमें हर वह संभव प्रयास करना चाहिए जो नारी का उत्साहवर्धन कर सके ।
कार्यक्रम में मौजूद ममता शर्मा ने कहा की आज शायद ही कोई ऐसा कार्य क्षेत्र है जहां महिलाओं ने अपना परचम न लहराया हो उनकी इस बात से सहमत हो सभी मौजूद गणमान्य अतिथियों ने भी महिलाओं के हर क्षेत्र में प्रभावित करने वाले काम की प्रशंसा की और कहा की महिलाओं के स्वालंबन के लिए श्रीमती रेखा राज एवं उनकी टीम का यह विशेष प्रयास सराहनीय है एवं ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन महिलाओं को ऊर्जावान बनाता है, परिणाम स्वरूप महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में नया कीर्तिमान स्थापित कर सकती हैं । अंत में वोट ऑफ थैंक्स गरीमा जैन द्वारा दिया गया । कार्यक्रम में बसंत जैन का महत्वपूर्ण सहयोग रहा जिन्होंने बालिकाओं की शिक्षा में अपना योगदान देने की सहमति दी ।
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069
0 Comments