यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट का हुआ आठवां दीक्षांत समारोह

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) उदयपुरिया मोड चौमूं स्थित निजी विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट परिसर में आठवें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ प्रातः 10 बजे मुख्य अतिथि शेखर दत्त- सेना मैडल, आई.ए.एस. रिटायर्ड, (पूर्व राज्यपाल छत्तीसगढ़ व पूर्व रक्षा सचिव भारत सरकार), कपिल गर्ग-आईपी.एस रिटायर्ड (पूर्व पुलिस निदेशक), महेंद्र लाल कुमावत- आईपी.एस रिटायर्ड  (पूर्व निदेशक सीमा सुरक्षा बल व पूर्व विशेष सचिव), यूनिवर्सिटी चांसलर प्रोफेसर डॉ सत्यजीत चक्रबर्ती, एस के मेहता -निदेशक शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड भारत सरकार, प्रोफेसर डॉ बिस्वेजॉय चटर्जी वाईस चांसलर (यूईएम), प्रो बनानी चक्रबर्ती, मुख्य कार्यकारी अधिकारी देबाशीष मजूमदार, डीन प्रोफेसर डॉ  अनिरुद्ध मुख़र्जी , रजिस्ट्रार डॉ प्रदीप शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

एस के मेहता -निदेशक शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड भारत सरकार को यूनिवर्सिटी चांसलर डॉ सत्यजीत चक्रबर्ती द्वारा "प्रशिक्षु प्रशिक्षण और प्लेसमेंट" के छेत्र में उत्कृष्टता पर मानद उपाधि से नवाजा गया।  यूनिवर्सिटी उपनिदेशक- प्रोजेक्ट संदीप अग्रवाल ने बताया की यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित आंठवे दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के शुरू में सभी लोग लाइन से जुलुस के रूम में शामिल होते हुए मंच पर विराजित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन प्रोफेसर डॉ. सत्यजीत चक्रबर्ती व प्रेजिडेंट प्रोफेसर डॉ. बिस्वेजॉय चटर्जी ने यूनिवर्सिटी की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला।   

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शेखर दत्त ने बताया की ये समय विद्यार्थियों के जीवन का एक ऐसा सुनहरा अवसर है, जो भुलाये नहीं भुला जा सकता। पूर्व विध्यार्ती जो अभी विभिन्न छेत्रों में कार्य कर रहे है तथा बड़े बड़े पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे है वो ऐसे कार्यक्रमों में आने के लिए बेताब रहते है। साथ ही श्री दत्त ने कहा की विद्यार्थिओं को आगे बढ़ने के अवसर अभी समाप्त नहीं हुए है ये तो अभी शुरुआत है , आगे भी विद्यार्थिओं निरंतर रूप  से उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत्त रहना चाहिए जिससे की सफलता के नए शिखर मिलते रहें। 

कार्यक्रम के अतिथि कपिल गर्ग-आईपी.एस रिटायर्ड (पूर्व पुलिस निदेशक) ने बताया की विद्यार्थियों को जीवन में शिक्षा के साथ साथ वास्तविक ज्ञान भी जरुरी है, किताबी ज्ञान के साथ साथ वास्तविक ज्ञान हीं विद्यार्थिओं के सफल जीवन जीने का एक सफल मंत्र है। कार्यक्रम के अतिथि श्री कुमावत ने बताया की विद्यार्थियों के जीवन में अनेकों अप डाउन आते रहते है लेकिन इन सभी परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करते रहने चाहीये और अपना लक्ष्य जीवन में नया करने और सफलता की तरफ बढ़ते रहने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रोफेसर डॉ सत्यजीत चक्रबर्ती ने विद्यार्थिओं को डिग्री देने की घोषणा की साथ ही डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थिओं को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी व  विश्वविद्यालय की और से बधाई दी।

यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर बिस्वेजॉय चटर्जी ने बताया की उपरोक्त कार्यक्रम विद्यार्थिओं को डिग्री प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया था जिसमे 303 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गयी, साथ ही 18 मेरिट छात्रों को गोल्ड मैडल, 16 छात्रों को सिल्वर मैडल व 16 छात्रों को कांस्य मैडल देकर सम्मानित किया गया। अग्रवाल ने बताया की डिग्री प्राप्त करने वाले लगभग सभी विद्यार्थीगण वर्तमान में बड़ी बड़ी कंपनियों में उच्च पदों पर कार्यरत है, और ये सभी विद्यार्थी डिग्रीयां पाकर बेहद उत्सुख और खुश नजर आ रहे है। दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में सभी विभागों के प्रमुखों के अलावा स्टाफ व शिक्षक गण उपस्थित रहें। 

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments