सुबोध पब्लिक स्कूल रामबाग में हुआ स्पोटर्स मीट का आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) सुबोध पब्लिक स्कूल रामबाग में स्पोटर्स मीट का आयोजन किया गया । जिसमे अपने - अपने हाउसेज अपने पार्टिसिपेन्ट्स को चीयर करते दिखाई दिये, स्टूडेंट मानो ऐसे लग रहे थे जैसे कि ओलम्पिक की तैयारी में अपना 100 प्रतिशत देने के लिए तैयार हो | कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला |

जब कक्षा 3 से लेकर 12 तक के स्टूडेंट्स अलग-अलग वर्गों में विभिन्न इवेंटस में पार्टिसीपेट कर रहे थे। चीयर लीडर्स एक अलग अंदाज में ट्रैक पर दौड़ रहे थे तथा स्टूडेंट्स की हौसला अफजाई कर रहे थे। 

वही दूसरी और हाउस प्रिफेक्स / मास्टर्स अपने-अपने  हाउसेज के पार्टिसीपेन्ट्स का मैडल जितने को प्रेरित कर रहे थे।स्पोर्टस मीट  में अलग-अलग वर्ग की 50-100 मीटर, 400 मीटर रिले रेस, 400 मीटर रैस आयोजित की गई | दूसरी ओर लांग जम्प, हाई जम्प जैसी फील्ड एविविटीज भी आयोजित की गई ।

स्पोर्टस मीट का उद्घाटन स्कूल प्राचार्या कमलजीत यादव ने सभी पार्टिसिपेन्ट्स को खेल भावना की शपथ दिला कर किया । हर एक इवेंट के बाद मानो स्टूडेन्टस का जोश दुगुना होता जा रहा था हर कोई ट्रैक पर दौड़ते हुए अपने आपको साबित करने में जुटा हुआ सा नजर आया। स्कूल प्रिंसिपल ने सभी विजेता एंव उपविजेता को मैडल देकर सम्मानित किया। 

प्रिंसिपल ने कहा कि खेल को जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए | योग, व्यायाम तथा मार्शल आर्ट का अद्भुत प्रदर्शन भी किया गया। जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया ।

प्राइमरी वर्ग के लिए थ्री लेगेड रेस, रोप स्कीपिंग रेस, हर्डल (बाधा दौड़), बैलेन्सिंग रन सेक रेस, येक टू बैक रेस एवं अनेको मनोरंजन से भरपूर इवेंट्स आयोजित किये गये । गौरतलब है कि  विद्यालय की समस्त गतिविधियां आठ हाउसेज के नाम हमारी प्राचीन विरासत का अहसास करवाते हुए हैं | जैसे -अभिमन्यू धनन्जय ,द्रोणाचार्य, एकलव्य, कौटिल्य, नचिकेता, वाल्मीकि, विश्वामित्र के माध्यम से की जाती है ।  अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments