राजस्थान में ठेका प्रथा समाप्त,पूर्व सैनिक एवं गनमैन गार्ड कल्याण संघ की मेहनत लाई रंग

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) पूर्व सैनिक एवं गनमैन गार्ड कल्याण संघ के संस्थापक भवानी सिंह लोहरवाड़ा और संघ के आधार स्तंभ भारतीय थल सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन पृथ्वी सिंह नाथावत की मेहनत रंग लाई | राजस्थान के मुख्यमंत्री ने ठेका प्रथा समाप्ति की घोषणा 2023 के बजट में की |

संघ के कैप्टन नाथावत ने राजस्थान प्रदेश के विभिन्न जिलों में जा जाकर अपने स्वयं के खर्चे से सभा की और ठेका प्रथा के खिलाफ संघ के साथियों को जागरूक किया | सरकार तक अपनी बात पहुंचाई इसके परिणाम स्वरूप ठेका प्रथा राजस्थान प्रदेश के सभी उपक्रमों में समाप्त करने की घोषणा राजस्थान के मुख्यमंत्री साहब की |

कैप्टन नाथावत ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि भारत सरकार भी राजस्थान प्रदेश में जितने भी उपक्रम भारत सरकार के स्वामित्व में आते हैं उन सभी में ठेका प्रथा समाप्त करके निजी सुरक्षा एजेंसियों के माध्यम से कार्यरत सुरक्षाकर्मियों को न्याय दिलवाए  और लोक कल्याणकारी इस कार्य में अपनी अहम भूमिका अदा करे | कैप्टन नाथावत राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जिले में पहुंचकर भी निजी सुरक्षा एजेंसियों के माध्यम से कार्यरत सुरक्षाकर्मियों की समस्याओं को उजागर कर चुके है |

कैप्टन के साथ संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी के टीम में आधार स्तंभ के रूप में सहयोग करने वालों में पदम सिंह शेखावत, जगदीश सेन, राजेंद्र सिंह महरौली, महेंद्र सिंह महरौली,महेंद्र सिंह खेजरोली, गणपत सिंह जोधा आमेर ,अमर सिंह पवार सीकर, पूनम सिंह चौहान जोधपुर, तोप सिंह राठौड़ अलवर ,नरेंद्र सिंह दौसा, विक्रम सिंह बाड़मेर,दलपत सिंह सोढा बाड़मेर और इन सबके कार्यकर्ता साथियों का सहयोग रहा जिसके परिणाम स्वरूप सफलता मिली |

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments