शिक्षा से ही सैनी समाज का विकास संभव:अनुभव चंन्देल

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

लक्ष्मणगढ (संस्कार सृजन) राजस्थान के सैनी समाज द्वारा प्रत्येक जिला मुख्यालय पर शिक्षा केंद्रों की स्थापना करने की मुहिम चलाने और समाज बंधुओं को प्रेरित करने के उद्देश्य के तहत राजस्थान की राजधानी जयपुर में बड़ी पहल करते हुए करीब 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनने वाले 8 मंजिला भवन की रूपरेखा पर चर्चा करने और प्रत्येक जिला और ब्लॉक मुख्यालय पर शिक्षा केंद्रों की स्थापना कैसे हो इसके लिए सैनी समाज को समग्र रूप से किस दिशा में प्रयास करने चाहिए पर परिचर्चा करने के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के अध्यक्ष अनुभव चंन्देल लक्ष्मणगढ़ के सैनी बालाजी मंदिर में आये।


लक्ष्मणगढ़ सैनी समाज अध्यक्ष रामगोपाल चुनवाल की अगुवाई में सैनी समाज के लोगों ने माल्यर्पण कर आगंतुकों का स्वागत किया। महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट अनुभव चंदेल और शेखावाटी सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष रामप्रसाद राकसिया ने समाज के विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के तहत जयपुर के विद्याधर नगर में हॉस्टल निर्माण ओर शिक्षा केन्द्र की रूप रेखा और प्लान के बारे में बताया।

इस दौरान अनुभव चंन्देल के साथ जयपुर प्रवासी उद्योगपति और शेखावाटी सैनी समाज जयपुर के पूर्व अध्यक्ष रामप्रसाद राकसिया, पूर्व पुलिस उपनिरीक्षक राजेन्द्र सैनी, जयपुर के प्रवासी उद्योगपति राजकुमार गौड़, फतेहपुर, सैनी समाज लक्ष्मणगढ के अध्यक्ष रामगोपाल चुनवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष और वरिष्ठ पार्षद एडवोकेट महावीर प्रसाद सैनी मंचस्थ रहे।

अनुभव चंदेल सहित आए हुए लोगों ने छात्रावास निर्माण के लिए सैनी बालाजी मंदिर के बगल में जगह प्राप्त करने पर सैनी समाज लक्ष्मणगढ़ की सराहना करते हुए समाज अध्यक्ष रामगोपाल चुनवाल सहित सभी उपस्थित लोगों को बधाई दी ।कार्यक्रम का संचालन पत्रकार राघव पंवार और एडवोकेट सज्जन सैनी ने किया।

इस दौरान सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष पूरणमल राकसिया, पूर्व अध्यक्ष महावीर गौड़, पूर्व अध्यक्ष गिरधारीलाल राकसिया, एडवोकेट जयप्रकाश सैनी, एडवोकेट सत्यनारायण चुनवाल, एडवोकेट ओर पार्षद सज्जन जी सतरावला, पार्षद मुकेश टांक, पार्षद प्रतिनिधि और युवा व्यवसायी सज्जन गौड़, सांवरमल सांखला, पत्रकार राघव पंवार, श्याम सुंदर गौड़, जगदीश गौड़, रामावतार पंवार, अशोक कुमार पंवार, बैजू सांखला, महावीर गौड़, विष्णु गौड़ आइस फेक्ट्री, रामावतार गौड़ करणीकृपा ज्यूस, सब्जी व्यावसाई गोमजी गौड़,राधेश्याम सुइवाल, टिंकू सिंगोदिया, सुरेश चुनवाल, महावीर प्रसाद चुनवाल, राधेश्याम गौड़, डालूराम गौड़, भरत गौड़ सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments