राष्ट्रीय फुले बिग्रेड के संयोजक चंद्र प्रकाश सैनी का टोंक में हुआ भव्य स्वागत

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

टोंक (संस्कार सृजन) राष्ट्रीय फुले बिग्रेड के संयोजक चंद्र प्रकाश सैनी एक दिवसीय टोंक जिले में दौरे पर रहे | राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड टोंक जिलाध्यक्ष अजय सैनी सांखला के नेतृत्व में टोंक जिला वासियों ने राष्ट्रीय संयोजक चंद्र प्रकाश सैनी का भव्य स्वागत किया |

माली सैनी समाज आरक्षण की मांगों को लेकर 15 सितंबर 2022 को राजस्थान की राजधानी जयपुर में आंदोलन किया गया था। उस आंदोलन पर पुलिस प्रशासन ने आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज किया और आन्दोलनकारियो को जेल भेजा गया और मुकदमे दर्ज किए गए, जिसको लेकर आज 84 क्रांतिकारी योद्धाओं में से टोंक जिले के क्रांतिकारी का भव्य स्वागत कर उनियारा तहसील के बनेठा, बामनिया, अलीगढ़, उनियारा क्षेत्र के सैनी समाज के लोगों ने पूर्ण विश्वास दिलाया कि अबकी बार हम हमारा हक व अधिकार लेकर रहेंगे | 

इस कार्यक्रम के दौरे पर सीकर से श्रवण लाल सैनी, भगवान सैनी, टोंक ऑल इंडिया सैनी समाज जिला अध्यक्ष पांचू लाल सैनी, समाज सेवी मिश्रीलाल सैनी, मुकेश सैनी, उनियारा तहसील अध्यक्ष प्रभु लाल सैनी, अलीगढ़ किशन लाल सैनी, बनेठा सियार नरेंद्र सैनी, श्रवण लाल अजमेरा, टोंक सदर अध्यक्ष अखिलेश सैनी रहे |

वहीँ उप तहसील बनेटा मुख्यालय पर भी माली समाज महात्मा ज्योतिबा फुले ब्रिगेड के आगमन पर समाज के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान रामलीला रंगमंच पर लोगों को संबोधित करते हुए फुले बिग्रेड के राष्ट्रीय संयोजक सैनी ने बताया कि संगठित रहकर ही एकता के द्वारा कठिन से कठिन लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता है । उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को छोड़ते हुए, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया। इस दौरान माली समाज द्वारा किए गए आरक्षण आंदोलन के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले युवाओं का माल्यार्पण कर साफा माला पहनाकर  उनका स्वागत किया गया | इसके बाद रमजान गंज ग्राम में भी माली समाज के लोगों द्वारा सैनी का माल्यार्पण कर साफा बंधवाया  |

कार्यक्रम के दौरान माली समाज जिला अध्यक्ष अजय कुमार सैनी, सदर अध्यक्ष अखिलेश सैनी ,तहसील अध्यक्ष प्रभु लाल सैनी, पंचायत समिति सदस्य नरेंद्र सैनी ,वार्ड पंच यस करण सैनी, प्रभु लाल खरोलिया, धन्ना गोला, फूंदी लाल पटेल, शंकरलाल, दिलखुश सैनी, चेतन सैनी, शंकर लाल सहित माली समाज के लोग मौजूद रहे |

इसी दौरान बामणिया में संबोधित कार्यक्रम रखा जिसमें सभी अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया और ट्रैक्टर में बिठाकर विशाल वाहन रैली निकाली रैली के रूप में अलीगढ़ पहुंचे । जहां पर अलीगढ़ में समाज के लोगों द्वारा भी उनका भव्य स्वागत सत्कार जुलूस के रूप में आतिशबाजी व पुष्प वर्षा की गई | अलीगढ़ समाज के अध्यक्ष किशन सैनी, रमेश गढ़वाल , हेमराज सैनी गायक कलाकार, बद्रीलाल भारतीय किसान नेता , घासी ,मुकेश सैनी, हनुमान, अशोक सैनी, रतन, बृजमोहन ,रमेश, पप्पू, रामकिशन रहे |

इसके बाद उनियारा में पहुंचने पर कृषि मंडी गणेश जी के मंदिर के यहां विशाल मोटरसाइकिल ,पैदल जुलूस डीजे के साथ स्वागत किया गया | डीजे के साथ चुंगी नाका के पास चिरंजी लाल सैनी के प्रतिष्ठान पर संबोधन कार्यक्रम रखा जिसमें माला व साफा पहनाकर व आतिशबाजी कर उनका स्वागत सत्कार किया गया । उनियारा माली समाज व समरसता मंडल द्वारा भव्य स्वागत किया गया |

समरसता मंडल के अध्यक्ष प्रह्लाद सैनी, बिर्धी चंद सैनी, चिरंजी लाल सैनी, गोपाल सैनी, विनोद सैनी, किशन ,नरोत्तम ,ललित, जीतू ,सोनू, पप्पू लाल ,परशुराम, पवन ,लोकेश सैनी ,ओम प्रकाश सैनी ,रमेश सैनी, ललित, बबलू, दयाराम, अशोक कुमार सैनी, कमलेश सैनी ,समाज समाज के युवाओं ने चुंगी नाका से बस स्टैंड तक डीजे द्वारा उनियारा बस स्टैंड पर पहुंचने पर लोकेश सैनी के प्रतिष्ठान पर माला व साफा बंधवा कर टोंक के लिए रवाना किया।

रिपोर्ट : अशोक सैनी 

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments