मां के पास से बच्चा उठा ले गया कुत्ता, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

सिरोही (संस्कार सृजन) जिला अस्पताल प्रशासन की गंभीर लापरवाही का एक मामला सामने आया। सरेआम एक कुत्ता नवजात शिशु को मुंह में दबाकर उठा ले गया। अस्पताल में मरीजों के बीच घूम रहे इन कुत्तों को लेकर प्रशासन कभी गंभीर नहीं हुआ, जिसका नतीजा है कि मासूम इस जानवरों को शिकार हो गया।


जानकारी के अनुसार टीबी वार्ड में भर्ती मरीज की तिमारदारी में उसकी पत्नी अस्पताल में ही रुकी हुई है। इसी दौरान उसकी आंख लग गई। इतने में एक कुत्ता उसके पास से एक माह के बच्चे को उठा ले गया। कुछ देर बाद जब उसकी आंख खुली तो मासूम को अपने पास न पाकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। तब तक कुत्ते ने मासूम को नोंच डाला। सूचना पर भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, उपाध्यक्ष नारायण देवासी सहित कई नेता अस्पताल परिसर में पहुंचे और जमकर विभागीय जिम्मेदारों के विरुद्ध नारेबाजी की। वहीं, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 

इस घटना के बाद से लोगों में में भी जमकर आक्रोश है। जिला स्तरीय अस्पताल में आज सुविधाओं और सुरक्षा के नाम पर क्या हालत उपजे हैं, उसकी तस्वीरें सबके सामने हैं। अस्पताल परिसर में आवारा कुत्तों का मारीजों के बीच घूमना अस्पताल प्रशासन को कभी चिंताजन लगा ही नहीं। कई बार ये कुत्ते लोगों पर हमला कर चुके हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इनको रोकने या पकड़ने का कभी कोई इंतजाम नहीं किया। अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी भी है उसके बावजूद भी अस्पताल में आने वाले मरीज व उनके साथ के लोग बिल्कुल सुरक्षित नहीं है जो कई सवाल खड़े कर रहा है। 

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069


Post a Comment

0 Comments