जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) आज भाजपा नेता शंकर गोरा के नेतृत्व में चौमूं गढ परिसर में विशाल सभा व रैली का आयोजन हुआ। जिसमें भाजपा नेता शंकर गौरा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में महिलाओं-पुरूषों व युवाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अलवर प्रभारी विष्णु चैतानी भाजपा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष उपेन्द्र झालाणी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सीताराम बागड़ा, पूर्व ब्रह्मण समाज अध्यक्ष बनवारी भात्रा, पूर्व बार ऐशोशिसन अध्यक्ष महेन्द्र सैनी, अजय पलसानिया, अनिल निठारवाल, भाजपा नेता ओम पारीक सहित आदि मंच पर उपस्थित रहे |
भाजपा नेता शंकर गोरा ने अपने संबोधन में कहां कि जो चौमूं कि जनता यहां आई है वह तय करें कि चौमूं में पानी कैसे लाया जा सकता था। यह व्यवस्था और सोच की कमजोरी कह लिजिए या हम लोगों की गलती कह लिजिए कि अब तक चौमूं में पीने कि पानी की व्यवस्था नहीं है। शहर से नजदीक होते हुए भी बिसलपुर का पानी नही आ रहा। हरमाडा तक बिसलपुर का पानी आ चुका है। अगर सरकार कि इच्छा शक्ति हो तो बजट में बिसलपुर के पानी की घोषणा कर सरकार द्वारा की जानी चाहिए। किसानों को फसल खराबें का मुआवजा सरकार को देने की घोषणा कि जानी चाहिए। पेपर लीक में बड़े आरोपियों को पकड़ने के लिए सी.बी.आई जांच कि जानी चाहिए। गोरा ने बताया कि इन सभी मुद्दों को सरकार ने नहीं लिया या बजट सत्र में बिसलपुर की घोषणा नहीं कि गई तो मुख्यमंत्री के आवास का घेराव चौमूं की जनता द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम में वक्ता सिताराम बागड़ा व महेन्द्र सैनी द्वारा कहा गया कि चौमूं कि जनता ने परिवर्तन का मुड बना लिया है। चौमूं में वर्षाें से जिन मूलभूत समस्यों को किसी ने नहीं उठाया जिनको आज आन्दोलन के माध्यम से उठाया गया है। वक्ता विष्णु चेतानी ने बताया कि सरकार के चार वर्ष विफल रहे है सरकार बाड़े में बंद रही है। पेपर लीक से युवाओं को भविष्य बर्बाद किया जा रहा है। चौमूं के लोगों का हक है कि इन्हें बिसलपुर का पानी दिया जाना चाहिए।
इस दौरान हजारों कि संख्या में लोगों ने चौमूं गढ़ गणेश जी से रवाना होकर एस.डी.एम कार्यालय तक मार्च करते हुए रैली के रूप में पहुंचकर ज्ञापन तहसीलदार पुजा यादव को मुख्यमंत्री के नाम दिया गया।
जिसमें निम्न मांगे रखी गईः-
1. चौमूं को बजट सत्र में बिसलपुर पेयजल से जोड़ा जाए।
2. किसानों की फसल खराब होने की गिरदावरी करवाकर मुआवजदा दिया जावें।
3. राजस्थान में लगातार हो रह पेपर लीक की सी.बी.आई जांच करवाकर दोषियों की गिरफ्तारी की जावें।
4. किसानों की बिजली का उचित समाधान।
5. चौमूं को सीवरेज लाईन से जोडा जाए जिससे शहर गंदगी से मुक्त हो सके।
माँगों को पूर्ण नहीं करने पर उग्र आंदोलन कि चेतावनी दी गई। इस दौरान सीकर एस.के. काॅलेज पूर्व अध्यक्ष आशीष कुलहरी, सुरेश गोदारा कालाडेरा, काॅलेज महासचिव श्याम लाल स्वामी, अंकित गुर्जर, नरेन्द्र सैनी, शुभम जांगिड, मोहन गढवाल, सुभाष गढवाल, सुरेश इंदौरा सहित सेकड़ों कार्यकर्ता मौजुद रहे ।
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069
0 Comments