जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) जयपुर जिले से करीब 40 किलोमीटर दूर चौमूं-अजीतगढ़ स्टेट हाईवे पर महारकलां नाम का एक छोटा सा गांव है। अरावली की पहाड़ियों के बीच स्थित मालेश्वर धाम मंदिर काफी प्राचीन है। गांव में खंडरनुमा इमारतें इसकी प्राचीनता का उदाहरण है। यहां एक प्राचीन किला भी है। जो यह दर्शाता है, कि यहां किसी जमाने में राजा-महाराजाओं का वजूद रहा था। गांव से पश्चिम की ओर अरावली की सुरम्य पहाड़ी की तलहटी पर स्थित मालेश्वर धाम मंदिर हैं। प्रतिवर्ष सावन व भादवे के मास के अलावा महाशिवरात्रि को लाखों की संख्या में लोग यहां दर्शन करने आते है। सावन के महीने में कावड़िए यहां से कावड़ भरकर अनेक स्थानों पर लेकर जाते हैं।
यहां स्थापित शिवलिंग सूर्य की गति के अनुसार घूमता है। सूर्य के उत्तरायण या दक्षिणायन होने के अनुरूप शिवलिंग भी उत्तरायण और दक्षिणायन की तरफ झुक जाता है। मंदिर के मंडप के स्तंभों पर अंकित 1101 ईस्वीं के शिलालेख हैं। मंदिर के गर्भ गृह में 2 फीट का शिवलिंग पहाड़ के चट्टान से बाहर निकला हुआ है।
महारकलां गांव के बीच बसे पुराने मकान आज भी है। जहां फिल्मों की शूटिंग भी की जाती थी। यह गांव फिल्मों के लिए भी अच्छी लोकेशन रहा है। करण-अर्जुन, युगांधर, बटंवारा, ऐलान-ए-जंग, सोल्जर, कोयला, लोहा, औजार, मेहंदी, अमरसिंह राठौड़ जैसी कई हिट फिल्मों की यहां पर शूटिंग भी हो चुकी है।
मंदिर के महंत ने बताया कि यहां कभी विशाल जंगल था। गायों का एक झुंड चरने के लिए आया करता था। उनमें से एक गाय प्रतिदिन एक निश्चित स्थान पर अपने दूध की धार एकसिला पर प्रवाहित करती थी। प्रदोष काल सोमवार को इस स्थान से पहाड़ के शीला को तोड़कर शिवलिंग स्वत: ही प्रकट हो गया। तभी से यहां मालेश्वर धाम महादेव की पूजा अर्चना की जाने लगी हैं।
मान्यता है कि यह ग्राम पहले महाबली राजा सहस्रबाहु की नगरी महेशपुरी (महिष्मति नगरी) थी। शिव पुराण में इसका उल्लेख है। जिसे परशुरामजी की तपोस्थली भी कहा जाता है। इस वजह से इस गांव को महारकलां के नाम से जाना जाता है।
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069






0 Comments