विधायक रामलाल शर्मा ने धरना स्थल पर पहुँचकर आमजन की माँग से उच्च अधिकारियों को करवाया अवगत

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन)  राजकीय कन्या महाविद्यालय गोविन्दगढ़ के भवन निर्माण को खेल स्टेडियम के पास बनाने को लेकर लोगों द्वारा दिया जा रहे धरना स्थल पर विधायक रामलाल शर्मा द्वारा आमजन की समस्या को सुना गया। राजकीय कन्या महाविद्यालय गोविंदगढ़ के लिए रामगोपाल कानूनगो स्टेडियम के पास चिन्हित भूमि पर विधायक रामलाल शर्मा ने पहुंचकर ग्राम वासियों से चर्चा कर मौके पर ही उच्च अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कन्या महाविद्यालय इसी भूमि पर बनना चाहिए, यही मेरी और गोविंदगढ और उसके आसपास की जनता की भावना है। बालिकाओं के लिए यह स्थान सबसे उपयुक्त एवं सुविधाजनक है । इस विषय पर मैंने आगामी 30 जनवरी 2022 को विधानसभा की नियम और प्रक्रिया 50 के तहत स्थगन प्रस्ताव भी लगा रखा है। सरकार जन भावनाओं की कद्र करें । 


विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि कन्या महाविद्यालय के भवन का निर्माण जनभावनाओं के अनुसार ही किया जाएगा। विधायक रामलाल शर्मा ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता केके पारिक को विद्युत लाइन को अंडरग्राउंड करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता अजय भूपेश, मुख्य अभियंता संजीव माथुर, पीडब्लूडी दरियाव सिंह, अधिशासी अधिकारी रामसिंह राजोरिया और कनिष्ठ अधिक अभियंता बीरबल सिंह पिलानिया से मौक़े पर बात करके कार्य जल्द शुरू करने के लिए निर्देशित किया।ग्राम जनता की जनभावनाओं के अनुरूप ही खेल स्टेडियम के पास कन्या महाविद्यालय के भवन का निर्माण किया जाएगा। सभी लोगों ने विधायक रामलाल शर्मा की कार्यशैली की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही धरना स्थल पर उपस्थित लोगो ने विधायक रामलाल शर्मा के नारे लगे। 

इस मौके पर पूर्व सरपंच गोपाल डेनवाल, मालचंद कुमावत, कन्हैयालाल, प्रभुदयाल यादव, श्रवण बागवान, सुरेश अग्रवाल, कालूराम जाँगीड, सतयनारायण कुमावत, रामवतार राजोरिया, गौरीशंकर कुमावत, नाथुराम, प्रह्लाद, सूरजमल खारवाल, हनुमान सहाय, कनाराम खेरवाल, जितेंद्र कुमावत, मोहम्मद हनीफ़ रंगरेज, राजू तेली सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे । 

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments