गणतंत्र दिवस पर चारपोल व आस-पास के विद्यालयों में भामाशाहाओ व छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) कस्बे के आस-पास के विद्यालयों में भामाशाह और छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया | कस्बे के विद्यालय आलीसर, हस्तेडा , सान्दरसर , मंडा-  भिंडा , डोला का बास , विमलपुरा , किशनपुरा , नांगल - गोविंद , सिरस , नांगल कला , आष्टीकला , कानरपुरा , खन्निपुरा , भूतेडा में 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया |

गोविंदगढ़ के नोडल अधिकारी वर्मा का अच्छा कार्य, समय पर अपना कर्तव्य निभाने व ईमानदारी से कार्य करने पर इनका भी साफा बंधवाकर, मोमेंटो देखकर सम्मान किया ।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चारपोल डोला का बास में विद्यालय स्टाफ की ओर से पूर्व सरपंच बाबूलाल मीणा, सीएम मीणा रेलवे, प्रमोद कुमार मीणा डेयरी अध्यक्ष, रजनीश कुमार शर्मा कनिष्ठ लिपिक का माला ,साफा, मोमेंटो देकर सम्मानित किया । 

इस मौके पर लेक्चरर जयप्रकाश जांगिड़ ने विद्यालय स्टाफ के सभी कर्मचारियों को पेन डायरी देकर सम्मान किया । गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व सरपंच बाबूलाल मीणा से प्रेरित होकर निम्न भामाशाहों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  डोला का बास को बढ़-चढ़कर सहयोग किया | जिसकी सूची निम्न प्रकार है - बाबूलाल लांबा पुत्र मांगू लांबा डेयरी सचिव ने एक प्रिंटर, 3 साइन बोर्ड देने की घोषणा की | उमराव पारीक पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद पारीक निवासी बावड़ी गोपीनाथ ने 21 टेबल ,21 कुर्सी देने की घोषणा की | दशरथ खटीक ने टेबल कुर्सी देने की घोषणा की | कानाराम बल्लू राम ऑफ एरिया ने टेबल कुर्सी देने की घोषणा की। राधेश्याम मंगलम होटल वाले ने छत पंखा भेंट किया | मदनलाल स्वामी ने छत पंखा भेंट किया | ताराचंद आफरिया निवासी बावड़ी गोपीनाथ ने छत पंखा देने की घोषणा की  | पूर्व सरपंच बाबूलाल मीणा, रेलवे अधिकारी डेयरी अध्यक्ष प्रमोद कुमार मीणा ने  50 मोमेंटो दिए और विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण और चैनल गेट लगाने की घोषणा की |

इस मौके पर हरिनारायण यादव,देवीलाल मीणा ,  राजू मीणा ,  सरपंच सुल्तान बुनकर  , मदनलाल स्वामी  , कमल  पारीक  , प्रधानाचार्य दुर्गावती मीणा ,  जयप्रकाश जांगिड़, नरोत्तम लाल  मीणा  , व्याख्याता भंवरलाल नायक  , मुकेश कुमार वर्मा ,  सावित्री मीणा , राजेंद्र  बालाणी  वरिष्ठ अध्यापक  , तजीन खानम अध्यापक  , नेहा शर्मा  , मोहनलाल गढ़वाल शारीरिक शिक्षक  , बनवारी लाल बुनकर वरिष्ठ लिपिक , रजनीश कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे ।        

रिपोर्ट : भगवान सहाय यादव

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments