जानकी रक्षा फाउंडेशन का हुआ शुभारंभ

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) जानकी रक्षा फाउंडेशन का शुभारंभ आशीष नगर, जमुनापुरी मुरलीपुरा, जयपुर में किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह सिसोदिया उपनिदेशक युवा केंद्र संगठन जयपुर, राजस्थान रहे | इन्होंने जानकी रक्षा फाउंडेशन के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की और जल संरक्षण, वृक्षारोपण, सामाजिक क्षेत्र में एवं स्वास्थ्य, शिक्षा को बढ़ावा देकर अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों को कार्यक्रमों के माध्यम से संचालित करने के बारे में बताया।

महेश प्रजापति अंतरराष्ट्रीय चित्रकार ने सामाजिक बुराइयों को दूर कर जागृति लाना तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनजागृति पैदा करना एवं पर्यावरण संरक्षण  को बढ़ावा देने पर बल दिया। पप्पू कुमार शर्मा अध्यक्ष नेहरू युवा मंडल अनंतपुरा ने स्वरोजगार से संबंधित बात रखी। दीपिका सिंह राठौड़ अध्यक्ष स्वामी विवेकानंद महिला मंडल ने महिला सशक्तिकरण पर बल दिया। 

जानकी रक्षा फाउंडेशन के अध्यक्ष कुलदीप वर्मा ने मूल-वंश जाति-धर्म लिंग के भेदभाव के बिना बालक-बालिकाओं युवक-युवतियों महिलाओं हेतु शैक्षणिक योजनाओं का संचालन करना आदि के बारे में बताया।

फाउंडेश नकी सचिव ममता वर्मा ने जानकी रक्षा फाउंडेशन के मुख्य उद्देश्य सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों से सहयोग लेकर लोगों को ग्रामीण शहरी स्वच्छता से अवगत कराना एवं अन्य राष्ट्रीय महत्व की गतिविधियों का संचालन करना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना महिलाओं किशोरी व बच्चों को सम्मान के साथ स्वास्थ्य व शैक्षणिक और कौशल की सेवाएं प्रदान करना आदि के बारे में बताया।

इस अवसर पर नाथू लाल वर्मा सेवानिवृत्त ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र भांवरिया, लोकेश बुनकर, बाबूलाल वर्मा, महावीर प्रसाद देवन्दा, माया वर्मा, आरती यादव, सुमन वर्मा, सीताराम बुनकर, जयंत वर्मा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments