युवाओं को सशक्त बनाने का कदम है नेशनल यूथ पार्लियामेंट

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र जयपुर, राजस्थान द्वारा नेशनल यूथ पार्लियामेंट का वर्चुअल मोड पर केंद्रीय सदन परिसर विद्याधर नगर स्थित नेहरू युवा केंद्र जयपुर जिला कार्यालय में आयोजित किया गया। 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य निदेशक महेंद्र सिंह सिसोदिया रहे, उन्होंने वर्चुअल मोड (ऑनलाइन) जुड़े प्रतिभागियों को आह्वान करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को एक मंच प्रदान करते हुए राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2023 कार्यक्रम का आयोजन करके युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया है जो कि एक सराहनीय कदम है और युवाओं को जिला, राज्य और राष्ट्रीय तीन स्तरों पर अपना भाषण जो कि 3 विषयों पर आधारित है, जिनमें पहला विषय स्वास्थ्य, भलाई और खेल : एजेंडा फॉर यूथ, दूसरा कौशल विकास युवाओं को सशक्त बनाने की चाबियों में से एक और तीसरा सोशल मीडिया यूथ का परिपेक्ष विषयों पर बोलने का मौका मिलेगा और अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाने का भी अवसर मिलेगा। 

इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी नेहरू युवा केंद्र सीकर जिला युवा अधिकारी तरुण जोशी ने भी युवाओं को संबोधित किया एवं कुलदीप वर्मा नेशनल यूथ अवॉर्डी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन नरेश निगम प्रशिक्षक नेहरू युवा केंद्र कोटा ने किया।

इस दौरान निर्णायको की भूमिका में एन.के गुप्ता सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट आयुष मंत्रालय, अंकिता माहेश्वरी आर्टिस्ट, उमेश गॉड वरिष्ठ पत्रकार, पवन कुमार बुनकर सरपंच, राजेश स्वामी व्याख्याता, बाबूलाल वर्मा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उपस्थित रहे। 

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069


Post a Comment

0 Comments